By Kesarianews :11-02-2019 07:35
इंदौर। बच्चों के साथ बगीचे में खेल रहे 6 साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। बदमाशों ने 10 मिनट बाद ही बच्चे के पिता को कॉल कर दिया और रिहाई के एवज में 10 लाख की फिरौती मांग ली। पुलिस को दो बदमाशों के फुटेज मिलें है। पुलिस मोबाइल नंबर और फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
घटना हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित प्राइम सिटी कॉलोनी की है। वहीं रहने वाले किराना व्यवसायी रोहित जैन का 6 वर्षीय बेटा अक्षत(डूगू) घर के 10 फीट दूरी पर बने बगीचे में खेल रहा था। रोहित की प्राइम पॉइंट के नाम से किराना दुकान है। उन्होंने हाल ही में प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का व्यवसाय भी शुरु किया था।
रोहित ने पुलिस को बताया अक्षत रोजना की तरह दोपहर करीब 2 बजे खेलने गया था। करीब 3.10 बजे उनके पास एक बदमाश का कॉल आया। उसने कहा तुम्हारा बच्चा हमारे पास है। 10 लाख रुपए की व्यवस्था कर लेना। मैं शाम को दोबारा कॉल करुंगा। रोहित घबरा गया और तुरंत पत्नी शिल्पा को अक्षत को ढूंढने भेजा। बच्चे के अपहरण की सूचना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई।
किराने वाला का बच्चा कौन है, उसको दादी ने बुलाया है
प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने पुलिस को बताया बाइक पर दो बदमाश आए थे। एक ने चहरे पर मास्क लगा पहन रखा था। उसने कहा किराने वाले का बच्चा कौन है। उसको उसकी दादी ने बुलाया है। बच्चा खेलते हुए बाइक सवारों के पास आ गया और बदमाश उसे उठा कर ले गए। कुछ देर बाद बदमाशों ने रोहित को फोन लगा दिया। जब रुपयों की मांग की तब अक्षत के रोने की आवाज भी आ रही थी। रोहित ने तत्काल दोस्त भूषण को बुलाया और थाने पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल अपहरण का केस दर्ज किया और कंट्रोल रुम से प्रसारण करवा कर पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी।
घट्टिया। उज्जैन-आगर मार्ग पर जीरो पॉइंट के पास देर रात 2 बजे मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक घट्टिया निवासी…
छिंदवाड़ा। आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। भोपाल में बड़े रोड कॉन्ट्रैक्टर के ठिकानों पर छापे के बाद अब आयकर विभाग ने छिंदवाड़ा के करीब 15 बड़े ज्वेलर्स के करीब 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। शुरुआती कार्रवाई में ही करोड़ों की कर चोरी सामने…
ग्वालियर/कानपूर| पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश है| आतंकियों को पालने वाले पडोसी मुल्क पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए देश की आम जनता भी गुस्से में है और बदले की मांग उठ रही है| इस बीच कभी चंबल के बीहड़ों पर राज…
जबलपुर। शहपुरा-भिटौनी के जिला सहकारी बैंक में चोरी की घटना में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बैंक में भारी-भरकम रकम होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर कोई मुस्तैदी नहीं बरती जा रही थी। जिस कारण चोर बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल…
भोपाल। शहर में देर रात 1.35 बजे तेज बारिश के साथ बोले गिरे। इस दौरान कई इलाकों की बिजली चली गई। करीब 10 मिनट तक छोटे ओले गिरते रहे। अचानक हुई इस ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान पर बने…
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में लिखित जवाब में कहा है कि राज्य सरकार फिलहाल व्यापमं (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) बंद करने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में व्यापमं को बंद कर नई व्यवस्था बनाने का वादा किया था।
भोपाल। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बुधवार को विधानसभा में कांग्रेस सरकार का पहला लेखानुदान पेश किया। जो बिना चर्चा के पारित हो गया राज्य सरकार ने विधानसभा से लेखानुदान के जरिए चार महीने का खर्च चलाने के लिए 89 हजार करोड़ रुपए मांगे हैं। इसमें छह हजार करोड़ रुपए…
भोपाल। राज्य शासन ने 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें मंदसौर, राजगढ़ और उमरिया जिलों के एसपी सहित शहडोल आईजी व सागर रेंज के डीआईजी को बदला गया है।
लोकायुक्त संगठन से हटाए गए एडीजी रविकुमार गुप्ता की दो महीने में तीसरी बार पदस्थापना की गई…
जबलपुर। मंदसौर गोलीकांड दिल में फफोले की तरह है। मंदसौर गोली कांड में मुझे किसी से क्लीनचिट लेने की जरूरत नहीं है। कोई भी मुख्यमंत्री नहीं चाहता है कि उसके प्रदेश में ऐसी घटना हो।
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जबलपुर प्रवास के दौरान कही।…
भोपाल। मप्र में स्थापित उद्योगों को हो रही दिक्कतों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समूहों के प्रतिनिधियों के साथ लंबी बातचीत की। राजधानी के मिंटो हॉल में हुई बैठक में कमलनाथ ने उद्योगपतियों से कहा कि आप लोगों का निवेश मप्र में है और यदि आप ही शिकायत करेंगे…