By Kesarianews :11-02-2019 07:57
न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले गए निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत को 4 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इसी के साथ ही भारत का पहली बार इस देश में द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जो गलत फैसला साबित हुआ.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर स्कोर 212 रन तक पहुंचा दिया और मैच को भारत से दूर ले गए. फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को 20 ओवर में 208 रन पर रोक दिया.इसके साथ ही भारत का लगातार 10 टी-20 सीरीज से जारी अजेय अभियान भी थम गया. भारत ने पिछली टी-20 सीरीज 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाई थी. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मजाक बनाया है और उनकी आलोचना की है.
न्यूजीलैंड के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऋषभ पंत (28) की पारियों के बावजूद छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी. दिनेश कार्तिक (16 गेंद में नाबाद 33, चार छक्के) और क्रुणाल पंड्या (13 गेंद में नाबाद 26, दो चौके, दो छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 4.4 ओवर में 63 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनकर ने क्रमश: 27 और 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले मुनरो ने 40 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेलने के अलावा टिम सेफर्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 80 और कप्तान केन विलियनसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 212 रन बनाए. कोलिन डि ग्रैंडहोम (30) और डेरिल मिशेल (11 गेंद में नाबाद 19) ने अंत में चौथे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए. क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 54 जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने चार ओर में 44 रन लुटाए. खलील अहमद ने भी 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया. किसी द्विपक्षीय सीरीज में ये तीनों गेंदबाज सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक ने मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में 131, खलील ने 122 जबकि क्रुणाल ने 119 रन लुटाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही. शिखर धवन (05) स्पिनर मिशेल सेंटनर के पहले ही ओवर में डीप मिडविकेट पर मिशेल को कैच दे बैठे. शंकर और रोहित ने इसके बाद पारी को संवारा. शंकर ने स्कॉट कुगेलिन पर दो चौके मारे जबकि रोहित ने टिम साउदी पर लगातार दो चौके जड़े. दोनों ने छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. शंकर ने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया. उन्होंने सेंटनर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे.
पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी भारत ने पाक को घेरने की तैयारी शुरू कर ली है। वर्ल्ड कप में एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संकट के बादल लगातार गहराते जा रहे हैं, वहीं मामले में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड…
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल एक बार फिर अपनी देश की जर्सी में लौटे और मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। बुधवार को ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कुछ ही गेंदों के…
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप में होने वाले मैच के बहिष्कार की मांग के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले इस मैच का जलवा प्रशंसकों के बीच बरकरार है. ओल्ड ट्रैफर्ड में 25000 दर्शकों की क्षमता के बावजूद टिकटों के लिए 400000 से अधिक लोगों…
मुंबई. भारतीय महिला वनडे टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। हरमनप्रीत को प्रैक्टिस के दौरान टखने में चोट लगी। अब उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर हरलीन देओल को शामिल किया गया। हरलीन ने सोमवार को…
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी पहले दो हफ्ते के शेड्यूल का ही ऐलान किया है. आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को होगा. 2 हफ्ते के…
पुलवामा आतंकी हमले के बाद आगामी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर चल रही अटकलों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने कहा कि कार्यक्रम में बदलाव के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।
पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले…
पाकिस्तान दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं लेगा. पाकिस्तानी राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि उसके निशानेबाजों को भारतीय उच्चायोग से वीजा नहीं मिला है.
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आईएसएसएफ विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के भाग लेने पर…
अफगानिस्तान देहरादून के नवनिर्मित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक टी20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगा। आयरलैंड की टीम इस दौरे पर तीन टी20, पांच एकदिवसीय और एक टेस्ट खेलेगा। अफगानिस्तान और आयरलैंड को पिछले साल आईसीसी ने…
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) तकरीबन दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनके अंदर क्रिकेट अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, 37 साल के युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक उम्मीद…
पुलवामा आतंकी हमले में 40 CRPF जवानों की शहादत के बाद देश भर में गुस्सा है. इस बीच भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत को आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. 'आजतक' से खास बातचीत में फिरकी गेंदबाज…