हैदराबाद | सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज बुधवार 8 मई को आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटा पहले दोनों कप्तान पैट कमिंस और केएल राहुल टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि जीतने वाली टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ज्यादा होंगे।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस आईपीएल सीजन में यहां अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन मुकाबले मेजबान हैदराबाद ने जीते हैं। यहां के विकेट पर इस सीजन में पांच बार 200 या इससे अधिक रन बने हैं। ऐसे में एक बार फिर यहां बल्लेबाज गेंदबाजों की कमर तोड़ सकते हैं। यहां की सबसे खास बात ये है कि यहां टॉस हारने वाली टीमें अधिक मैच जीतती हैं।
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह।
केएल राहुल, अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, देवदत्त पडिक्कल, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मैट हेनरी, प्रेरक मांकड़, अरशद खान, शमर जोसेफ।

Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...