सिडनी: स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 13 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। स्पेंसर जॉनसन ने मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पंजा खोलकर कमाल कर दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब नें पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही। टीम के लिए सबसे ज्यादा मैथ्यू शॉर्ट ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एरोन हार्डली ने 28 रनों का योगदान दिया जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 21 और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसे-तैसे 147 रन तक पहुंचने में सफल रही।
हारिस रउफ ने गेंदबाजी में किया कमाल
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में हारिस रउफ ने एक बार फिर से कमाल का खेल दिखाया। हारिस रउफ ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च कर तीन विकेट झटके जबकि सुफियान मुकीन ने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 2 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की भी बल्लेबाजी में हालत खराब रही। पाकिस्तान के खिलाफ पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन ने अपना पंजा खोला। स्पेंसर जॉनसन ने चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एडम जम्पा ने भी 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिया जबकि जेवियर बार्टलेट के खाते में 1 विकेट आया।
वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो उस्मान खान और इरफान खान को छोड़ सभी फ्लॉप रहे। उस्मान खान ने टीम के लिए 38 गेंद में 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इरफान 28 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पाकिस्तान की टीम 134 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind