हैरी ब्रूक और ओली पोप की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में मजबूत वापसी कर ली है। शुक्रवार को स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने 5 विकेट पर 319 रन बनाए। हैरी ब्रूक 163 बॉल पर 132 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान बेन स्टोक्स (76 गेंद पर नाबाद 37 रन) उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लिश टीम ने लंच ब्रेक तक 45 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर जैक क्रॉले शून्य पर आउट हुए, जबकि जैकब बिथेल ने 10 रन बनाए। बेन डकेट ने 46 रन का योगदान दिया।
हैरी ब्रूक ने दोहरी साझेदारी की
इंग्लैंड के बैटिंग ऑलराउंडर हैरी ब्रूक ने दोहरी साझेदारियां की। उन्होंने ओली पोप के साथ 5वें विकेट के लिए 188 बॉल पर 151 रन जोड़े। फिर पोप के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स के साथ नाबाद 97 रन की साझेदारी कर चुके हैं।ओली पोप 98 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया।
न्यूजीलैंड की टीम 348 रन पर ऑलआउट
कीवियों ने दिन की शुरुआत 319/8 के स्कोर से की। टीम ने आखिरी 2 विकेट 29 रन बनाने में गंवा दिए और 348 रन पर ऑलआउट हो गई। 41 रन से पारी को आगे बढ़ाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने अपनी फिफ्टी पूरी की और 58 रन पर नाबाद लौटे। वहीं, टिम साउदी 15, विलियम ओरूर्क शून्य पर आउट हुए।
बशीर और कार्स को 4-4 विकेट
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर और ब्रायडन कार्स ने 4-4 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट गॉस एटकिंसन को मिले।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind