चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही होगी:PTI ने कन्फर्म किया, भारत-पाकिस्तान मैच दुबई में

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में होगी और तय समय पर ही होगी। पाकिस्तान भी 2 देशों में होस्टिंग के लिए मान गया। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 1 मार्च को दुबई में हो सकता है। UAE में ही भारत अपने सभी मैच खेलेगा, यहां 2 नॉकआउट मैच भी होंगे।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, वेन्यू के लिए ICC ने आज दुबई में मीटिंग रखी थी, इस मीटिंग में वेन्यू फाइनल हुआ। हालांकि, ICC ने अब तक इसे कन्फर्म नहीं किया है। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी से शुरू होनी है। टूर्नामेंट का डीटेल्ड शेड्यूल 7 दिसंबर तक रिलीज किया जा सकता है। पाकिस्तान टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2017 में भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

सभी 15 मेंबर्स हाइब्रिड मॉडल के लिए माने 

ICC के नए चेयरमैन जय शाह की मौजूदगी में गुरुवार शाम 5 बजे सभी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग हुई। शाह आज ही दुबई स्थित हेड क्वार्टर भी पहुंचे थे। मीटिंग में सभी 15 बोर्ड मेंबर्स हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गए। पाकिस्तान ने भी मीटिंग में फैसले का विरोध नहीं किया।

15 में से 5 मैच UAE में होंगे

8 टीमों के बीच 15 मैच का टूर्नामेंट फरवरी से शुरू होकर मार्च तक होना है। भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा। यहां एक सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जाएगा। जबकि, टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। PCB ने मीटिंग में 4-5 मांगें रखीं, लेकिन ICC ने ज्यादातर मांगों को ठुकरा दिया।

PCB ने भारत के साथ ट्राई सीरीज कराने की मांग की 

PCB ने भविष्य में भारत के साथ किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ट्राई सीरीज कराने की मांग की, लेकिन BCCI और ICC दोनों ने इस पर हामी नहीं भरी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई सीरीज नहीं हुई है, दोनों टीमें ICC और ACC टूर्नामेंट में ही भिड़ी हैं।

पाकिस्तान ने यह भी मांग रखी कि अगर भारत में कोई टूर्नामेंट हो तो उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर हों। हालांकि, BCCI ने कहा कि भारत में सिक्योरिटी को लेकर कोई परेशानी नहीं है, इसलिए पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैच पाकिस्तान से छीने गए, PCB ने इसके लिए कॉम्पनसेशन भी मांगा, इस डिमांड को ICC ने मान लिया।

भारत के ग्रुप में नहीं रहना चाहता पाकिस्तान PCB

ने यह भी डिमांड रखी कि अगर भारत न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलना चाहता है तो पाकिस्तान को उसके ग्रुप से अलग कर दिया जाए। ताकि पाकिस्तान अपने सभी ग्रुप मैच होम ग्राउंड पर ही खेले, लेकिन ICC और BCCI के साथ ब्रॉडकास्टर्स ने भी उनकी इस मांग का विरोध कर दिया, क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच ब्लॉकबस्टर इवेंट की तरह रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 1 मार्च को दुबई में भिड़ सकती हैं।

PCB चाहता है कि उसके फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू 5.75 परसेंट तक बढ़ाया जाए। साथ ही 2031 तक भारत में होने वाले सभी बड़े इवेंट हाइब्रिड मॉडल में ही हों। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान शुरुआत में तो इस बात पर अड़ा रहा कि भारत को पाकिस्तान आना ही होगा, लेकिन भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है।

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

पाकिस्तान को जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकती है। भारत ने इससे पहले 2023 में एशिया कप खेलने के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। तब एशिया कप में भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इसे नहीं माना तो PCB ने हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind