इन दिनों भारत में आईपीएल जारी है और इसी बीच इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्रिकेट विश्व कप से पहले आख़िरी अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज़ इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जानी है जिसके लिए पाकिस्तान की टीम सोमवार को इंग्लैंड रवाना हो गई.
वर्ल्ड कप 2019 के लिए यह है टीम इंडिया
रहाणे के शतक पर शिखर और पंत ने पानी फेरा
इंग्लैंड रवानगी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई बातें कहीं. उनका कहना था कि भारत से मैच के दौरान पाकिस्तान का पलड़ा भारी होगा क्योंकि एक बड़े टूर्नामेंट में पाक ने भारत को हराया है. सरफ़राज़ का इशारा 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली जीत की ओर था. उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में भारत का सामना वैसे ही करेगी जैसे वह बाक़ी टीमों का करेगी.
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए सबसे ख़ास होती है.
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को होनी है. पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने इस हाई वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चेतावानी जारी करते हुए कहा है कि ”हमारी टीम के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में सारे 9 मुक़ाबले बहुत महत्वपूर्ण होंगे पर हम हर मैच ऐसे खेलेंगे कि जैसे भारत के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं”.
अगले महीने इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 अप्रैल 2019 को 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई इस टीम का चयन अस्थाई है. बीसीसीआई 23 मई तक इस टीम में बदलाव कर सकती है.
टूर्नामेंट की शुरुआत मई के आख़िर में होगी. पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. भारत का पहला मैच दक्षिण अफ़्रीका के साथ पांच जून को होगा.
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind