बड़ी खबर केसरिया खबर @sms
भोपाल, 08/अप्रैल/2021
मप्र सरकार ने आज करोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नए दिशानिर्देशों को जारी किया है।
जिसके मुताबिक शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 से सोमवार सुबह 6 तक का lockdown होगा।
साथ ही मप्र के छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल रात 8 से 16 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन!

बैतूल,रतलाम,खरगौन एवं कटनी में 9 अप्रैल शाम 6 से 17 अप्रैल सुबह 6 तक lockdown आदेश कलेक्टर जारी कर सकेंगे ठीक इसी प्रकार ये अधिकार छिंदवाड़ा कलेक्टर को भी दिए हैं।

समस्त मप्र के शासकीय कार्यालय भी सोमवार से शुक्रवार कार्य करेंगे 31/07/2021 तक।

महत्त्वपूर्ण गतिविधियों में छूट रहेगी और इनमें संशोधन य छूट का अधिकार जिले के कलेक्टर को होंगे।

केसरिया न्यूज़ सभी पाठकों और देश के नागरिकों से कोरोना काल की दूसरी और खतरनाक बन चुकी लहर में सावधानी बरतने एवं covid19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी करता है। 2 गज की दूरी मास्क पहनना एवं हाथों को अच्छे से साबुन से धोना है ज़रूरी की भी अपील करता है।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
