लाल किले के पास कार में धमाका, दिल्ली हाई अलर्ट पर; हाल ही में देशभर में आतंक मॉड्यूल पर कार्रवाई…
नई दिल्ली, 10 नवंबर: दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन (गेट-1) के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक कार में अचानक धमाका होने से हड़कंप मच गया। आसपास धुआँ फैलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने कार के अवशेषों की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक किसी भी प्रकार के आतंकी एंगल या मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
धमाके से दो दिन पहले देशभर में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी मॉड्यूल और फंडिंग नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की थी। NIA और गुजरात ATS ने कई राज्यों में छापेमारी कर संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इन कार्रवाइयों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा पहले से बढ़ाई गई थी।
10 नवंबर की शाम 6:52 बजे के करीब दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन (गेट-1) के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक Hyundai i20 कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत और 19–24 लोग घायल हुए; कई वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हुए। मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोज़ल टीम पहुँची और क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया। जांच के लिए NIA और NSG ने केस अपने हाथ में लिया है; CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कार से जुड़े व्यक्ति (मोहम्मद सलमान) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल और LNJP अस्पताल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया और राहत कार्यों की निगरानी की। राजधानी के साथ मुंबई, यूपी आदि में सुरक्षा बढ़ाई गई है। कार सिग्नल पर धीमी रफ्तार से रुकी और तभी धमाका हुआ, कारणों की जांच जारी है और सभी संभावनाएँ खंगाली जा रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने जनता से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है और कहा है कि सभी एंगल पर जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी अनऑफिशियल रिपोर्ट्स / प्रारंभिक इनपुट पर आधारित है। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करें।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
