श्री मित्र भारत समाज संस्थान ने अब तक 3 करोड रुपए से अधिक की सहायता : भगवत कटारा

बड़ी खबर केसरिया खबर @sms 

श्री मित्र भारत समाज संस्थान- गरीब असहाय लोगों को तीन करोड़ से ऊपर की सहायता प्रदान कर चुकी है : भगवत कटारा।

भरतपुर 23/ सितंबर/22

ब्यूरो रिपोर्ट…

 

जीवन में कब किसमे बदलाव आ जाए यह बात कोई कोई नहीं जानता । केवल वही जानता है जो सच्चे मन से सेवा धर्म-कर्म करते हैं। जिसके जीवन में बदलाव आया है। ऐसी ही शख्सियत है भरतपुर राजस्थान निवासी भगवत कटारा जो की 75 वर्ष की उम्र में एक युवा की तरह कार्य करते हैं और भरतपुर के मसीहा कहे जाते हैं ।

22 साल से भरतपुर राजस्थान में “श्री मित्र भारत समाज संस्थान” को चला रहे हैं। एक बहुत बड़ी टीम साथ कार्य करती है। पूरे इंडिया में इनके प्रचार प्रसार के बारे में लोग जानते हैं । गरीब, लाचार बेसहारा,विधवा,विकलांग सबके लिए यह तन मन धन से सेवा भाव में लगे रहते हैं।

गरीबों को किट देना जिसमें राशन संबंधी सारी सामग्री होती है। यह भरतपुर के लिए गरीबों के मसीहा हैं। जयपुर से डॉक्टर लक्ष्मी गुप्ता मुख्य महिला संरक्षक, पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति एन एल टिबरिवाल, पूर्व राज्यपाल मुख्य संरक्षक, बी एल गुप्ता,आईएएस भगवान दास अग्रवाल, पूर्व जिला न्यायाधीश जोधपुर के एल गुप्ता, पूर्व जिला न्यायाधीश कोटा सहित पूरी टीम दिन प्रतिदिन श्री मित्र भारत समाज संस्थान के लिए कार्य करती है।

धौलपुर राजस्थान से विजय शर्मा ब्यूरो को उन्होंने बताया कि 22 साल से हमारी संस्था कार्य कर रही है। तीन करोड़ से ऊपर हम गरीब विधवा लाचार लोगों की सहायता में लगा चुके हैं यह सारा पैसा संस्था में कहां से आता है कौन देता है यह सब प्रभु जानते हैं। हमारा काम तो बस गरीबों की सहायता करना यह भगवत कटारा कहते हैं।

 

शिक्षा से संबंधित 5 सितंबर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम करते जिसमें भरतपुर के उत्तम कार्य एवम् विद्यालय विकास विचार कार्येशील वाले शिक्षकों को सम्मानित कर आते हैं ।

जयपुर रविंद्र मंच पर यह अपने प्रोग्राम करवाते रहते हैं भरतपुर में गरीबों के लिए विधवा आसाए बेसहारों के लिए हमेशा यह संस्था एक मसीहा के रूप में कार्य कर रही है सरकार को इस संस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए और इसको और अच्छे लाभ जनता को दे सके उसके लिए श्री मित्र भारत समाज संस्थान को सहायता प्रदान करनी चाहिए।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind