चार साल पहले भी विवेक ओबेरॉय के पास आया था मोदी बनने का ऑफ़र

पिछले कुछ अर्से से ख़ूब चर्चा हो रही है कि हाल के समय में ऐसी फ़िल्में आई हैं जिनके ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी की छवि चमकाने की कोशिश की जा रही है.

लेकिन अब तो एक पूरी फिल्म ही रिलीज़ हो रही है जिसका नाम है ‘पीएम नरेंद्र मोदी’.

इसे लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ और चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से चुनावी समय में इसके रिलीज़ होने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया.

मगर चुनाव आयोग ने पहले ही इससे ख़ुद को अलग कर लिया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है.

फ़िल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी. फिर इसे आगे ख़िसका कर कर दिया गया. और अब यह फ़िल्म 11 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

ट्विटर पोस्ट @ANI: Supreme Court dismisses a plea seeking stay on release of Vivek Oberoi starrer biopic 'PM Narendra Modi'. The Bench says the film has not yet been issued the certificate by Censor Board. Court says it is to be decided by the EC whether the movie can violate Model Code of Conduct.
Vivek Oberoi

इस फ़िल्म में पीएम मोदी का क़िरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं और निर्देशक हैं उमंग कुमार.

निर्देशक ने बीबीसी की सुप्रिया सोगले से इस बारे में कहा,”मैं अपनी दूसरी कहानी लिख रहा था और उन दिनों मैं विवेक के साथ एक टीवी शो भी जज कर रहा था. मेरी और विवेक की तालमेल बहुत अच्छी थी और हमने सोचा था की एक दिन साथ में फिल्म बनाएंगे.”

उन्होंने कहा,”मैं और विवेक उस वक़्त वृन्दावन में थे और लंच के वक़्त मैंने उनसे पूछा कि मैं मोदी जी पर फिल्म बनाने का सोच रहा हूँ क्या आप ये किरदार निभाना चाहेंगे?”

विवेक ओबेरॉय ने एक ही बार में हाँ कह दिया और यह भी बताया कि विवेक को 4 साल पहले किसी और ने भी मोदी के किरदार के लिए पूछा था.

उमंग कुमार ने बताया कि फ़िल्म के लिए निर्माता पहले से ही तैयार थे और विवेक ओबेरॉय के हामी भरने के बाद फ़िल्म पर काम शुरु करते देर नहीं लगी.

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind