बचपन में दिए गए अच्छे संस्कारों से अच्छे नागरिक का निर्माण होता है : आस्था दुबे
राम चरित मानस यज़ में प्रवचन सुनने आ रही भक्तों की भीड़….
30/जनवरी/2023
पिपरिया,नर्मदापुरम
आलोक हरदेनिया…
श्री राम यज्ञ मानस सम्मेलन एवं नवान्ह परायण के तृतीय दिवस रामकथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह यज़ भगवान के दर्शन के बाद भक्तों द्वारा परिक्रमा कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। साथ ही नवाह्न पारायण किया जा रहा है। दोपहर में रामकथा के दौरान प्रवचन कर्ता आस्था दुबे ने सभा का प्रारंभ कर तू हुए भगवान राम की लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह भवन बनाने के लिए नींव का मजबूत होना बहुत जरुरी होता वैसे जीवन सवारने के लिए बचपन में संस्कारों की नीव मजबूत होनी चाहिए । नीव से ही तय होता है कि भवन कैसा बनेगा। वक्ता आलोक मिश्र ने , मनु – सतरूपा, का वर्णन करते हुए सृष्टि के प्रारंभ को आध्यात्म से जोड़ते हुए , बहुत ही रोचक प्रसंग प्रस्तुत किए। अयोध्या से पधारे पंडित मधुसूदन शास्त्री ने रावण के आतंक को वर्तमान के आतंक एवं आतंकवादी गतिविधियों से जोड़ते हुए बताया । प्रवचनकर्ता यशोमती देवी ने पंचवटी में भगवान राम एवं सीता जी के प्रसंग का बड़ा ही रोचक चित्रण करते हुए श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । डॉ आचार्य बृजेश दीक्षित ने पंचवटी को कृषि परंपरा एवं ऋषि परंपरा से जोड़ते हुए मां सीता जी की उत्पत्ति का ऋषि परंपरा का वर्णन किया। भगवान राम एवं सीता जी की कुंडली का पंचवटी के उद्यान में मिलान का वर्णन किया। रामकथा में नगर एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में कथा का रसपान करने आ रहे हैं।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
