भारत में लॉन्च होगा पोको का दमदार स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन आए सामने

नई दिल्ली। पोको अपनी एफ6 सीरीज पर काम कर रहा है। पोको एफ6 और एफ6 प्रो स्मार्टफोन की बाजार में जल्द आने की संभावना है। हालांकि प्रो मॉडल की डिटेल्स सामने नहीं आई है। अब अन्य लीक में पोको एफ6 के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि हैंडसेट अप्रैल या मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
पोको एफ6 के लॉन्च से पहले एंड्रॉइड हेडलाइंस ने स्मार्टफोन के बारे में जानकारी साझा की है। डिवाइस में 6.67 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। वहीं, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो पोको एफ6 में 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 882 प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओमनी विजन ओवी20बी40 फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस लीक के मुताबिक डिवाइस में डुअल रियर कैमरा होगा। बता दें कि पोको एफ6 को रेडमी नोट13 टर्बो का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह जल्द ही चीन के बाजार में लॉन्च होगा। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेडमी टर्बो के बाद पोको स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।