समय पर पहुँचते छात्र, लेकिन शिक्षक रहते गायब!

समय पर पहुँचते छात्र, लेकिन शिक्षक रहते गायब — शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थान: बृजपुर, जिला पन्ना (मध्यप्रदेश)
रिपोर्टर: सचिन कुमार मिश्रा


सुबह 10:30 बजे तक नहीं खुलते स्कूल के ताले, जनशिक्षा केंद्रों पर भी लगती रहती है ताला-बंदी

पन्ना जिले की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है।
जनशिक्षा केंद्र बृजपुर के तहत आने वाले कई स्कूलों में
सुबह 10:30 बजे तक ताले लटकते नजर आए, जबकि छात्र-छात्राएँ समय पर पहुँचकर स्कूल के बाहर इंतजार करते रहे।

यह स्थिति सिर्फ एक दिन की नहीं, बल्कि लगातार बनी रहने वाली समस्या है।
जनशिक्षा केंद्र बृजपुर के साथ-साथ पहाड़ीखेरा केंद्र के अंतर्गत आने वाले कई विद्यालयों में भी यही हाल देखा गया है।


निरीक्षण व्यवस्था ठप, शिक्षा स्तर में गिरावट

स्थानीय लोगों के अनुसार, नियमित निरीक्षण का अभाव और
शिक्षकों की मनमानी उपस्थिति के कारण शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
कई शिक्षक स्कूलों में शायद ही कभी दिखाई देते हैं, फिर भी दैनिक उपस्थिति दर्ज कराई जाती है और पूरा वेतन उठाया जाता है।

वहीं छात्रों की उपस्थिति मुश्किल से 10 प्रतिशत तक सिमटी हुई है,
जबकि शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के ठोस प्रयास किए जाएँ।


अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत

मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मरावी ने बताया —

“अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।”

वहीं, पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार को जब मामले की जानकारी मिली,
तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और

“संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश” जारी किए।

  • “छात्र स्कूल में समय पर… पर शिक्षक नदारद!”
  • “10:30 बजे तक ताले में बंद शिक्षा व्यवस्था”
  • “निरीक्षण ठप, शिक्षक मनमाने!”
  • “कलेक्टर ऊषा परमार ने दिए कार्रवाई के आदेश

 

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।