नवचेतना स्कूल का चार दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू: खेल, कला और साहित्य में छात्रों ने दिखाया हुनर

नवचेतना स्कूल का चार दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू: खेल, कला और साहित्य में छात्रों ने दिखाया हुनर

पिपरिया। नवचेतना उमावि एवं सीएलसी नवचेतना में चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक ठाकुरदास नागवंशी और अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रधान सचिव श्याम सुंदर हुरकट ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विधायक नागवंशी ने कहा कि “विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल मैदान में भी अपना कौशल दिखाएँ और स्कूल, शहर व देश का नाम रोशन करें।” खेलकूद प्रतियोगिताएँ विकासखंड खेल शिक्षक अरविंद शर्मा और स्कूल के खेल शिक्षक पटेल सर के निर्देशन में आयोजित की गईं।

दूसरे दिन कला व साहित्यिक गतिविधियाँ

दूसरे दिन कला एवं साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती नीना नागपाल रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेत्री श्रीमती ममता नागवंशी ने की।

वाद-विवाद, निबंध लेखन व रंगोली प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रीमती नागपाल ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, जबकि श्रीमती ममता नागवंशी ने “बच्चे मन के सच्चे” कविता सुनाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

संस्था अध्यक्ष राजेंद्र हरदेनिया, सीएलसी प्राचार्य हरगोविंद पचौरी, नवचेतना प्राचार्य योगेंद्र पुरविया, संस्था सदस्य उमेद सिंह पटैल, श्याम सुंदर हुरकट, इंद्रकुमार पालीवाल, उपप्राचार्य श्रीमती शीतल पटैल, भाजपा नेत्री श्रीमती संगीता हरदेनिया, सीएलसी उपप्राचार्य श्रीमती वंदना चौबे सहित स्टाफ मौजूद रहा।

समापन समारोह 20 नवंबर को

समापन एवं पुरस्कार वितरण 20 नवंबर को होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के स्कूली एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और अध्यक्षता सांसद दर्शन सिंह करेंगे।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।