भोपाल ने जीता खेलो इंडिया वुमेंस शूटिंग बॉल टूर्नामेंट | विदिशा को हराया

भोपाल ने खेलो इंडिया वुमेंस शूटिंग बॉल टूर्नामेंट जीता | विदिशा को 21/12, 21/17 से मात

महाराणा प्रताप स्कूल में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप, 10 महिला टीमों का मुकाबला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित महाराणा प्रताप जागीराबाद शासकीय स्कूल में खेलो इंडिया वुमेंस शूटिंग बॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की 10 महिला टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबले में भोपाल महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विदिशा की टीम को 21/12 और 21/17 से पराजित कर खेलो इंडिया शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। दोनों सेटों में खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और दर्शकों का जोश बनाए रखा।

विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में भोपाल शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम भार्गव, महाराणा प्रताप क्लब के अध्यक्ष कैलाश तवानी, हिमायतुल्लाह हाशमी, भानु भारद्वाज, पुरुषोत्तम रूपचंदानी, शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बघेल, भोपाल शूटिंग बॉल संघ की संरक्षक हिमांशी चौबे और महासचिव रोहित सिंह उपस्थित रहे।

सम्मानित खिलाड़ी

इस अवसर पर विक्रम अवार्ड से सम्मानित हेमलता, रेखा, तबस्सुम और शानू सहित एकलव्य अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी सिद्धि छतवानी, छवि, संजना, अदिति, इशिका और वंशिका भी उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और महिला खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

शेयर करें: #KheloIndia #ShootingBall #BhopalShootingBall #WomensSports #MPShootingBal

“`

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।