भोपाल: राजधानी में संसनीखेज मामला आया सामने.. प्रतिष्ठित बिल्लाबॉन्ग स्कूल (bhopal billabong school rape case) की बस में नर्सरी की बच्ची से ड्राइवर ने रेप किया है।
बड़ी खबर केसरिया खबर@sms
भोपाल, 13/सितंबर/2020
प्रतिष्ठित बिल्लाबॉन्ग स्कूल (bhopal billabong school rape case) की बस में नर्सरी की बच्ची से ड्राइवर ने रेप किया है।
पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो उनलोगों ने इंटरनल जांच में ड्राइवर को क्लिनचिट दे दिया। सोमवार को बच्ची की माता-पिता ने रेप का केस दर्ज करवाया है।
इसके बाद राजधानी भोपाल में हड़कंप मच गया है। बिलाबॉन्ग भोपाल का बड़ा स्कूल है, इसमें हाइप्रोफाइल लोगों के बच्चे बढ़ते हैं। केस दर्ज होने के बाद एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा है कि स्कूल प्रबंधन ने पहले इस मामले में लापरवाही बरती है।
वहीं, कांग्रेस ने इस घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफे की मांग की है।
दूसरी ओर MP बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की बात कही है।
शिक्षण संस्थान के मालिक पर भी प्रकरण दर्ज होना चाहिए! https://t.co/yb9766xc0t
— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) September 13, 2022
वहीं सूत्रों की मानें तो स्कूल प्रबंधन इस पूरे मामले को लगातार दबाने में लगा है। दूसरी ओर यह कोई राजधानी में पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजधानी में मासूमो के साथ स्कूल और बस में इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।
दुर्भाग्यवाश ऐसी घटनाओं ओर बस शुरुआती दिखावे की कार्यवाहीयां होती हैँ। लेकिन बाद में ना तो प्रशासन और ना ही स्कूल प्रबंधन इन सब घटनाओं को लेकर गंभीर नज़र आते हैं।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind