एमपी के पन्ना जिले में अब शासकीय आदिवासी छात्रावास में भ्रष्ट्राचार और धांधली की…

एमपी के पन्ना जिले के बृजपुर तहसील अंतर्गत, अनुसूचित जनजाति लड़कों के छात्रावास के मरम्मत कार्य में लापरवाही और भ्रष्ट्राचार के आरोप !

28/जनवरी/2023

सचिन कुमार,पन्ना

पन्ना जिले के बृजपुर उपतहसील मे स्थित ,अनुसूचित जनजाति छात्रावास का एक मामला सामने आया है , बीते माह बारिश के मौसम में छत से पानी का रिसाव लगातार बना हुआ था, क्योंकि छत में बना ढाल सही नही था! जिसको लेकर मरम्मत कार्य प्रगति पर है ,छत को खोदकर जब पुनः ढलाई का कार्य कर दिया जाता है,  फिर भी छत का ढाल सही नही आता और छत के बीचों बीच पानी का भराव बना रहता है! तब इंजी. के. के नायक द्वारा तरीका बताया जाता है, कि इस पर ऊपर से मशाला लगा कर सही कर दिया जाएगा!
आख़िर ये किस सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई में सिखाया जाता है कि “एक बार छत को खोद करके फिर से ढलाई करने के बाद अगर ढाल सही नही आता तो पुनः उसके ऊपर मसाला/घोल  डाल देना चाहिए” वो भी चार पांच दिन बाद!

बात यही खत्म  नही होती, अगर देखने मे खराब और तकनीकी रूप से कार्य सही ना हो तो उसके ऊपर से एक बार फिर मसाला अच्छे तरीके से लगवा देना चाहिए ताकि देखने में सुंदर दिखाई दे, अलग अलग तापमान में किया गया कार्य कितने दिनों तक चलेगा इससे कोई मतलब नही , क्योंकि सरकार ने पांच लाख रूपये दिए है तो कार्य कागज और जमीनी स्तर पर दिखाना मजबूरी है! गुणवत्ता की कोई बात नही !
आख़िर क्यों?
ऐसी जगह पर प्रथम दृष्टा में ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण नही लगता और प्रभारी/वार्डन भी चुप्पी साधे हुए हैं! इसमें कोई जिम्मेदार की इतनी हिम्मत नही पड़ती की जहा पर गरीब घरों के बच्चे मजबूरी में  रहते हैं। वहां पर कार्य अच्छे तरीके से हो!

जब इस मामले को लेकर छात्रावास अधीक्षक -चंद्र मोहन कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते दिन इंजी नायक आए थे, फोटो खीचकर ले गए है ,जहां जहां समस्या आई है बनने के बाद वहां के!! दूसरी और इंजीनियर नायक रिपोर्टर से फोन पर बात करने से बचते नजर आए और न ही कैमरे के सामने आए ।

#corruption #panna #madhyapradesh #tribal

www.kesarianews.com

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...