दतिया गोराघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गुटों में रेत को लेकर चली गोली।
बड़ी खबर केसरिया खबर@sms
19/मार्च/2024, रजनी लिटोरिया, दतिया, मप्र
मध्य प्रदेश के दतिया में जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के पाली गांव में रेत के विवाद में दो गुटो के बीच गोली चली। इनमें तीन लोग घायल हुए हैं।
एक व्यक्ति को ग्वालियर रेफर किया गया है ।थाना प्रभारी दिलीप समाधिया के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते गोलीबारी की यह घटना हुई है ।उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि सिंध नदी से रेत खनन को लेकर आए दिन उत्खनन करने वाले लोगों में विवाद होता रहता है। यह घटना भी उसी की परिणिति माना जा रहा है।
इस घटना में नाहर सिंह और धर्मेंद्र केवट को गोली के छर्रे लगे हैं वहीं मेदोरा गांव का विक्रम भी मारपीट में घायल हुआ है। उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
इस मामले में घायल नर्सिंग का कहना है कि विक्रम और आशु सहित उनके दो साथियों ने आते ही राइफल से गोलियां चलाई है।जबकि उनके बीच रंजिश नहीं है।
फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट== नाहर सिंह… घायल
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind