34000 पेंशनधारियों को झटका, बंद होगी होगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जानें क्या है मामला

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम के सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसके हिसाब से राजधानी के हजारों लाभार्थियों की सामाजिक पेंशन योजना बंद हो सकती है। प्रदेश का सामाजिक न्याय एक दर्जन योजनाओं में विभिन्न तरह की पेंशन मुहैया कराता है। इसके राजधानी में ही लगभग 83000 हितग्राही हैं।

कई योजनाओं का लाभ ले रहे लोग

बीएमसी के सर्वे ने कई खुलासे किए। जो योजनाओं की फजीहत करने वालों को सामने लाकर खड़ा कर देता है। सर्वे के दौरान पता चला कि ये लोग एक से ज्यादा योजना का फायदा ले रहे हैं। वहीं कई लोग योजना के पात्र भी नहीं है। इसके साथ ही कुछ लोग तो भोपाल शहर में रह भी नहीं रहे हैं।

मिल रहा है आखिरी मौका

लोगों को नींद से जगाकर प्रशासन के द्वारा अपने अधिकारी को पाने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है उन्हें एक आखिरी मौक़ा देने के लिए नगर निगम अलग-अलग वार्डों में शिविर लगा रहा है। लोग अपने नज़दीकी वार्ड कार्यालय में जाकर आधार कार्ड और ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

कहां कितने लाभार्थी

इस मामले में सबसे ज्यादा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 33 हजार से ज्यादा हितग्राही हैं। फिर दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 1917 और सामाजिक सुरक्षा दिव्यांगता पेंशन योजना के 5 हजार 890 लाभार्थी शामिल हैं। बहुदिव्यांगता/मानसिक रूप से दिव्यांगों के लिए सहायता में 2 हजार 860, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना में 13 हजार 825 सहित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 21 हजार 297 और सामाजिक सुरक्षा वृद्धाश्रम पेंशन योजना में 42 हितग्राही शामिल हैं। इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना में 1 हजार 443, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में 71, कन्या अभिभावक पेंशन योजना में 192, विधवा-परित्यक्ता पेंशन योजना में 631 और सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना में 2725 लाभार्थी शामिल है।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind