भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती, रचना नगर, पंजाबी बाग समेत कई मोहल्लों में नहीं रहेगी लाइट

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहेगा। इस कारण राजधानी के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी। इन इलाकों में 4 से लेकर 7 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार कंपनी के कर्मचारी इन इलाकों में मेंटेनेंस का काम करेंगे, इसी कारण बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।

यहां की जाएगी कटौती

रचना नगर, गौतम नगर, इंडस एम्पायर, रघुनाथ नगर, गुलमोहर, आदिस्थान, पंजाबी बाग, गुरु नानक पुरा, बाग फरहत अफजा, मिनाल इन्क्लेव, शिविका इन्क्लेव, विनायक परिसर, ऐशबाग, जनता क्वार्टर त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, कैनाल किनशिप, लाइफ स्टाइल ब्लू ,महेंद्रा एंपल, शिव आंगन, भीम नगर, ओम नगर, वल्लभ नगर, तुलसी नगर, अरेरा क्लब, 74 बंगलो, जेपी हॉस्पिटल कैम्पस और उसके आसपास के इलाकों में कटौती की जाएगी।

कहां कब गुल रहेगी बिजली

 

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे

रचना नगर, गौतम नगर, इंडस एम्पायर, रघुनाथ नगर, गुलमोहर, आदिस्थान, मिनाल इन्क्लेव, शिविका इन्क्लेव, विनायक परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी।

सुबह 9.30 से दोपहर 3 बजे

लाइफ स्टाइल ब्लू, महेंद्रा एंपल, शिव आंगन, त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, कैनाल किनशिप और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 3 बजे तक कटौती की जाएगी।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे

वल्लभ नगर, तुलसी नगर, अरेरा क्लब, 74 बंगलो, जेपी हॉस्पिटल कैम्पस,भीम नगर, ओम नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कटौती की जाएगी।

सुबह 10 से शाम 5 बजे

ऐशबाग, जनता क्वार्टर,पंजाबी बाग, गुरु नानक पुरा, बाग फरहत अफजा और इसके आसपास के इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे बिजली गुल रहेगी।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।