MP में किसानों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने तय की MSP, 2 दिसंबर से धान की खरीदी, जानें कहां बने कितने उपार्जन केंद्र

भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है। धान की खरीद 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि ज्वार और बाजरे की खरीद 22 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। सरकार ने पूरे राज्य में 1500 से ज़्यादा उपार्जन केंद्र स्थापित किए हैं ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।

इतना तय हुआ है समर्थन मूल्य

किसानों को धान के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए ₹2320 प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। मालदंडी ज्वार के लिए MSP ₹3421 और ज्वार हाइब्रिड के लिए ₹3371 प्रति क्विंटल तय किया गया है। बाजरे के लिए ₹2625 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सरकार का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन धान, 3 लाख मीट्रिक टन बाजरा और 50 हजार मीट्रिक टन ज्वार की खरीद करना है।

सीधे बैंक अकाउंट में होगा पेमेंट

सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज की गुणवत्ता का ध्यान रखें। उपज की गुणवत्ता की जांच सर्वेयर द्वारा की जाएगी। परिवहन और भंडारण में देरी करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। किसानों को उनकी उपज का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में किया जाएगा। इसके लिए आधार लिंक होना अनिवार्य है।

सरकार ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

पंजीयन, उपार्जन और भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान 0755-2551471 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कार्यरत रहेगा।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।