MP में किसानों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने तय की MSP, 2 दिसंबर से धान की खरीदी, जानें कहां बने कितने उपार्जन केंद्र

भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है। धान की खरीद 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि ज्वार और बाजरे की खरीद 22 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। सरकार ने पूरे राज्य में 1500 से ज़्यादा उपार्जन केंद्र स्थापित किए हैं ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।

इतना तय हुआ है समर्थन मूल्य

किसानों को धान के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए ₹2320 प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। मालदंडी ज्वार के लिए MSP ₹3421 और ज्वार हाइब्रिड के लिए ₹3371 प्रति क्विंटल तय किया गया है। बाजरे के लिए ₹2625 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सरकार का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन धान, 3 लाख मीट्रिक टन बाजरा और 50 हजार मीट्रिक टन ज्वार की खरीद करना है।

सीधे बैंक अकाउंट में होगा पेमेंट

सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज की गुणवत्ता का ध्यान रखें। उपज की गुणवत्ता की जांच सर्वेयर द्वारा की जाएगी। परिवहन और भंडारण में देरी करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। किसानों को उनकी उपज का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में किया जाएगा। इसके लिए आधार लिंक होना अनिवार्य है।

सरकार ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

पंजीयन, उपार्जन और भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान 0755-2551471 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कार्यरत रहेगा।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...