कलेक्ट्रेट में आवेदन देने के बाद भी काम जारी:मकान की छत पर मोबाइल का टॉवर लगाने का हो रहा विरोध

करोंद स्थित कोरल लाइफ कॉलोनी में पिछले तीन महीने से मोबाइल नेटवर्क टॉवर लगने का विरोध हो रहा है। इसके बावजूद टॉवर का काम लगातार जारी है। टॉवर कॉलोनी के मकान संख्या डी-170 की छत पर लगाया जा रहा है। इसको लेकर कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन भी दिया था। उनका कहना था कि टावर का काम तुरंत रुकवाया जाए।

निवासियों का कहना है कि कलेक्ट्रेट से उन्हें आश्वासन भी मिला था कि टॉवर का काम रुकवा दिया जाएगा। लेकिन, काम लगातार जारी है। निवासियों का कहना है कि यदि काम नहीं रुका, तो कलेक्ट्रेट में दोबारा विरोध किया जाएगा। उनका कहना है कि प्राइवेट कंपनी द्वारा दिए गए टावर लगाने के प्रस्ताव के बाद मकान संख्या डी-170 के मालिक ने सहमति दे दी थी।

लेकिन, निवासियों के विरोध के बाद उन्होंने भी कदम पीछे खींच लिए हैं। इस संबंध में निवासियों ने बताया कि अब टॉवर कंपनी उन पर पुराने फैसले पर अटल रहने के लिए दबाव बना रही है। साथ ही कंपनी द्वारा कॉलोनी से टॉवर लगाने के लिए एनओसी भी नहीं ली गई है।

निवासियों का कहना है कि टॉवर लगने से लोगों, पर्यावरण और जीव-जंतु को काफी परेशानी होगी। साथ ही कैंसर और टीबी जैसी गंभीर बीमारियां लोगों को घेर सकती हैं। इसके अलावा कॉलोनी के पास में ही प्ले स्कूल है। टॉवर लगने से यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...