‘फेंगल’ तूफान के असर से मध्यप्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा समेत 7 जिलों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं। वहीं, उत्तरी हवाएं आने से ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में रात में तेज ठंड रहेगी जबकि इंदौर, भोपाल और जबलपुर संभाग में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में रात का टेम्परेचर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
अगले 24 घंटे में बैतूल, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं बादल और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इन जगहों पर हवा की रफ्तार भी आम दिनों की तुलना में 3 से 4 किमी प्रतिघंटा तक बढ़ी हुई रहेगी। 4 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, ‘चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ सक्रिय है। इस वजह से हवा का असर बढ़ा है।’
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से ठंड बढ़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। इस वजह से पहाड़ों में बर्फबारी होगी और उत्तरी हवाएं मध्यप्रदेश में तेजी से आएंगी, जिससे पूरे प्रदेश में दिन-रात में ठंड बढ़ने का अनुमान है। ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में असर ज्यादा देखने को मिल सकता है। पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में टेम्परेचर बढ़ जाएगा।
इंदौर-उज्जैन में पारा चढ़ा, सर्दी से राहत इंदौर में पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। सोमवार को यहां दिन का तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उज्जैन में भी बीती रात न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। पारा 16 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले रात में 9.8 डिग्री टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया था।
पिछले साल से ठंडा भोपाल, उज्जैन में भी ठंड बढ़ी
इस बार नवंबर में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजधानी भोपाल में तो 36 साल बाद रात का तापमान सबसे कम रहा। ऐसा ही मौसम दिसंबर में भी है। पहले ही रात पिछले साल से भी ठंडी रही। पिछले साल 8 दिसंबर को तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था, जबकि इस बार रविवार-सोमवार की रात में ही तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
यानी, भोपाल पिछले साल से भी ठंडा है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, जिससे पारा लुढ़क जाएगा। उज्जैन में भी ठंड का असर बढ़ा है। यहां पारा 9.8 डिग्री रहा।
इन शहरों में भी ठंड का असर
रविवार-सोमवार की रात में शाजापुर के गिरवर में पारा 5.9 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री, सीहोर में 7.9 डिग्री, राजगढ़ में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.3 डिग्री, रायसेन में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी-रीवा में 9.8 डिग्री रहा। खंडवा, खरगोन, रतलाम, खजुराहो, सतना, उमरिया, गुना, दमोह, नरसिंहपुर, धार, सागर और सीधी में तापमान 12 डिग्री से नीचे ही रहा।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में तापमान 8.5 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, ग्वालियर में 10.9 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री और जबलपुर में 11 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, सोमवार को दिन में भी कई शहरों में तापमान में गिरावट देखी गई।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind