इस नल से पानी के साथ निकलती है आग!

पानी मे लग जाती है आग..

24 घण्टे सातों दिन “नल से निकलता है खोलता हुआ गर्म पानी”..

विज्ञान या चमत्कार..

केसरिया न्यूज ग्राउंड रियालिटी टेस्ट

लोक हरदेनिया..9755234244,

नर्मदापुरम,पिपरिया –  प्रदेश में इन दिनों जोरदार ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है, ठंडी के मौसम में बात जब नहाने की आये तो इंसान को गर्म पानी की जरूरत महसूस होती है। और वह गर्म पानी करने के लिए गीजर, हीटर, या फिर गैस चूल्हे जैसी अन्य चीजों का उपयोग करता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में दिखा रहे है, जहां पर प्राकृतिक रूप से 24 घण्टे सातो दिन अपने आप गर्म पानी निकलता रहता है, और आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस पानी के नल में सिर्फ कागज जैसी कोई भी वस्तु लगाने पर अपने आप आग भी लग जाती है। केसरिया न्यूज ने यहां पहुँचकर गर्म पानी के नल का रियालिटी टेस्ट किया।

सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के बफर जोन में आने वाले इस स्थान का नाम है छोटी अनहोनी , अब आप सोच रहे होंगे कि पानी के नल में आखिर आग कैसे लग जाती है, ये कौन सा चमत्कार है, तो हम आपको बता दे कि ये कोई चमत्कार नही है, इस स्थान पर जमीन के नीचे अत्याधिक प्रचुर मात्रा में गंधक है। जिससे यहां नल से खोलता हुआ पानी निकलता है और इसमें आग भी लग जाती है , ठंड के दिनों में काफी पर्यटक यहाँ पिकनिक मनाने आते है, और इस गर्म पानी मे स्नान भी करते , लोगो का मानना है कि इस पानी मे नहाने से त्वचा संबंधी रोगों में काफी आराम मिलता है।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।