Chhattisgarh : भाजपाई घरौंदों में कम निकले वोटर, रमन-बृजमोहन के क्षेत्र में घटा मतदान

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा के केवल 15 विधायक हैं। चार महीने पहले विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सभी की निगाहें आम चुनाव में इन सीटों पर पड़ने वाले मतदान पर थी। भाजपा के इन 15 घरौंदों में से केवल पांच में पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार अधिक वोट पड़े हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में भाजपा विधायकों वाली जिन 10 सीटों पर कम मतदान हुआ है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का निर्वाचान क्षेत्र राजनांदगांव भी शामिल है। इस सूची में लगातार सातवीं बार के विधायक और भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल की रायपुर दक्षिण सीट भी शामिल है।

लगातार जीत वाली सीटों पर भी नहीं बढ़े वोट

सदरबाजार क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी आजयह भी पढ़ें

बिलासपुर संभाग की मुंगेली और बेलतरा विधानसभा सीट भाजपा लगातार जीत रही है। इसके बावजूद इन सीटों पर पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार कम मत पड़े हैं। कोरबा जिले की आदिवासी सीट रामपुर में भी करीब पांच फीसद कम मतदान हुआ है। 2013 का चुनाव छोड़ दें तो रामपुर सीट से ननकीराम कंवर लगातार जीत रहे हैं।

मवेशियों की पूछ परख हुई कमयह भी पढ़ें

अजय और पुजारी के यहां बढ़ा वोट

मालखरौदा सहित क्षेत्र में गहराया जल संकटयह भी पढ़ें

पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्रकार की कुस्र्द विधानसभा में इस बार पिछले आम चुनाव की तुलना में करीब दो फीसद अधिक मतदान हुआ है। इस बार वहां 77 फीसद से अधिक मतदान हुआ है। आम चुनाव में यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले की कुस्र्द में विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा 80 फीसद के पार पहुंचता है। इसी तरह गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ सीट पर लगभग 80 फीसद वोट पड़े हैं। पिछले आम चुनाव में यहां 75 फीसद मत पड़े थे। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा लगातार जीत रही है, जबकि कुस्र्द सीट दो चुनाव से भाजपा के पास है।

विधानसभा चुनाव में हर बार पाला बदलते हैं इन दो सीटों को वोटर

नेता प्रतिपक्ष की याचिका में सुनवाई बढ़ीयह भी पढ़ें

बिलासपुर संभाग में इस बार भाजपा के खाते में दो ऐसी सीटें हैं, जहां के वोटर हर विधानसभा चुनाव में पाला बदल लेते हैं। इन दोनों सीटों जांजगीर-चांपा और बिल्हा पर इस बार भाजपा का कब्जा है। बिल्हा से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मौजूदा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक विधायक हैं। वहीं, जांजगीर-चांपा सीट से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल चुने गए हैं। इन दोनों सीटों पर पिछली बार कांग्रेस का कब्जा था और आम चुनाव में 64 फीसद के आसपास मतदान हुआ था। इस बार के आम चुुनाव में वहां मतदान का आंकड़ा 67 फीसद तक पहुंच गया है।

नान घोटाले की जांच कराने पेश याचिकाओं में सुनवाई बढ़ीयह भी पढ़ें

दंतेवाड़ा में टूटा रिकार्ड

बस्तर संसदीय क्षेत्र में शामिल दंतेवाड़ा विधानसभा सीट में इस बार रिकार्ड करीब 57 फीसद मतदान हुआ है। पिछले आम चुनाव में वहां लगभग 47 फीसद मतदान हुआ था, जबकि 2009 के चुनाव में केवल साढ़े 42 फीसद वोट पड़े थे। यह बताना लाजिमी होगा कि बस्तर में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। मतदान से दो दिन पहले नक्सलियों ने बास्र्दी विस्फोट कर दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। चार महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में लगभग 61 फीसद मतदान हुआ था, जो 2013 में हुए 62 फीसद मतदान से कम था।

सीट 2008 2013 2018 2009 2014 2019

जांजगीर 68.14 74.00 72.12 50.90 63.81 67.50

बिल्हा 68.27 76.79 73.64 50.28 64.48 67.00

बिंद्रानवागढ़ 73.09 83.66 85.74 58.10 75.35 79.86

कुरुद 86.58 88.61 88.89 64.08 75.43 77.30

दंतेवाड़ा 55.60 62.03 60.66 42.52 46.79 56.66

अकलतरा 68.44 76.60 76.39 50.73 64.75 63.50

रामपुर 39.41 84.08 83.44 67.26 78.77 73.59

मुंगेली 63.90 71.35 69.54 54.18 64.22 61.39

बेलतरा 64.94 69.60 68.05 51.05 62.22 61.76

मस्तुरी 66.89 74.88 69.08 50.56 57.35 53.00

वैशालीनगर 61.90 59.94 65.50 51.44 58.01 55.98

भाटापारा 68.70 77.41 76.34 43.99 64.34 61.60

रायपुर द. 62.20 66.92 61.78 45.31 62.02 53.41

धमतरी 81.08 83.55 82.32 61.44 77.13 76.50

राजनांदगांव 78.69 82.43 78.98 64.20 78.30 77.01

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind