आबकारी उड़नदस्ते ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा!

आबकारी उड़नदस्ते ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा ।

सचिन कुमार मिश्रा____पन्ना, एमपी 

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी जिला उड़नदस्ता द्वारा देवेंद्र नगर के वार्ड नम्बर 5 कंजड़ाना (सिसोदिया मुहल्ला) में भारी मात्रा में हाथभट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब, महुआ लाहन और शराब बनाने के उपकरण, बर्तन आदि जप्त किये ।

आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर के माध्यम से सूचना मिल रही थी, कि देवेंद्रनगर के वार्ड नम्बर 5 सिसोदिया मुहल्ले में कई घरों में हाथभट्टी महुये की कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है । उक्त सूचना की पुष्टि हो जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला आबकारी उड़नदस्ता द्वारा उक्त स्थान पर टीम बनाकर दबिश दी गयी । जिसमें श्रीमती निर्मला सिंह पति मंगल सिंह उम्र 65 वर्ष के रिहायशी मकान में विधिवत तलाशी ली गयी । इसके साथ ही श्रीमती सिंह पति अनिल कुमार उम्र 60 वर्ष के रिहायशी मकान में भी विधिवत तलाशी ली गयी । उक्त दोनों मकानों में क्रमशः लगभग 25 लीटर हाथभट्टी शराब, 200 किग्रा महुआ लहान, शराब बनाने के उपकरण और बर्तन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 12,000 रुपये , लगभग 40 लीटर हाथभट्टी शराब, 300 किग्रा महुआ लाहन, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, बर्तन अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये जप्त किये गए । उक्त घरों में तलाशी के दौरान आसपास के लोग घर में ताला लगाकर भाग गए । कुछ लोग अवैध शराब लेकर भाग रहे थे, तो उनका पीछा किया गया तो लगभग 62 लीटर अवैध शराब और लगभग 135 किग्रा महुआ लाहन छोड़ कर भागे । अतः अवैध शराब और लाहन जप्त कर अज्ञात के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा- 34 (1) क एवं च, धारा 49 (क) के पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज किया । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि उक्त स्थान पर आगे भी कार्यवाई की जाएगी । इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, नगर सैनिक ओमप्रकाश गोस्वामी, सोहिल खान और सुरेंद्र सोनू बुन्देला शामिल रहे ।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind