पन्ना जिले के जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर में 15 वें वित्त आयोग के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां !

मामला पन्ना जिले के पन्ना जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर से सामने आया है। जहां 15वे वित्त आयोग के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां !

पन्ना, मध्य प्रदेश….

रिपोर्टर- सचिन कुमार मिश्रा Mobile- 9755488451

मामला पन्ना जिले के पन्ना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर से सामने आया है जहां 15 में वित्त आयोग के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां! 

15 में वित्त आयोग के निर्देशानुसार अधिकतम राशि का उपयोग पेय जल एवं स्वच्छता हेतु किया जाना था,जिसका पालन करते हुए ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर नजर नही आ रही ।

नालियों में बहता दूषित पानी स्कूल के छात्रों सहित समस्त ग्राम वासियों के लिए बीमारियों का खुला आमंत्रण देते नजर आता है। पंचायत में लगे हेडपंप के जवाब देने से लोगों को एक डिब्बा भरने के बाद करना दूसरे डिब्बे के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है।

वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मोटर डालकर जिस कुआ का चयन किया गया है उस कुआं का दूषित जल कुछ ही ग्रामीणों के घरों तक भेजा जा रहा है। लेकिन कुछ आदिवासी तबके को तो दूषित जल भी नसीब नही हो पा रहा है।

कुआं के दूषित जल को दूषित नालियों में लगी टोटियों से लोग भरकर उपयोग कर रहे हैं कुआं में किसी प्रकार की कोई दवा का छिड़काव नहीं करवाया गया है !आखिर किसकी जिम्मेदारी तय की जायेगी अगर किसी प्रकार की बीमारी फैलती है, तो कौन जिम्मेदार?

मामले को लेकर जिला सीईओ संघ प्रिय से बात की गई तब उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द व्यवस्था बनाने की बात कही।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।