दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में ठंड और कोहरे की एंट्री हो चुकी है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कल के लिए कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और यूपी में ठंड के साथ कोहरे की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में जहां कोहरे का प्रकोप जारी है, तो वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में और गिरेगा पारा
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा गिर रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्दियां और ज्यादा बढ़ेंगी। इसी के साथ दिल्ली में घना कोहरा छाने की भी चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों का भी यही हाल है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है वहां से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से दिल्लीवालों को कंपकंपी का अहसास हो रहा है।
यूपी में कोहरे के साथ कंपकंपी का अहसास
यूपी के कई जिलों में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, शामली, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, लखनऊ, वाराणसी समेत कई कई राज्यों में कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी दो से तीन डिग्री तक कम होने की संभावना है। इसके साथ ही यूपी के जिलों में प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है।
कल कहां-कहां कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल उत्तर भारत में घना कोहरा और उत्तर पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली में भी मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
आईएमडी ने असम और मेघालय में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने की आशंका है।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...