खलीफा एर्दोगान के तुर्की में इस्‍लाम के पहले क्‍या था? 2600 पुराने शिलालेख से बड़ा खुलासा, मिला देवी का नाम

अंकारा: तुर्की के 2,600 साल पुराने स्मारक पर खुदे हुए एक प्राचीन क्षतिग्रस्त शिलालेख को समझ लेने का दावा किया गया है। शोधकर्ता मार्क मुन का मानना है कि वह इस प्राचीन शिलालेख वाले स्मारक को समझने में कामयाब हो गए हैं, जिसे अर्सलान काया (शेर की चट्टान) कहा जाता है। इस स्मारक पर शेरों और स्फिंक्स की छवियां उकेरी गई हैं। शोधकर्ता ने इस स्मारक पर रिसर्च के जरिए बताया है कि प्राचीन तुर्की में यानी इस्लाम के आगमन से पहले किस तरह की पूजा पद्धति प्रचलन में थी।

कई संस्कृतियों में मरेटन का सम्मान

मार्क मुन ने कहा, ‘यूनानी लोग उन्हें देवताओं की माता के रूप में जानते थे। रोमन उन्हें मैग्ना मेटर या महान माता कहते थे। इस स्मारक का निर्माण जिस समय में किया गया, उस समय लिडिया नाम से जाना जाने वाला एक राज्य का इस क्षेत्र पर शासन था। वह भी मेटेरन के लिए उच्च सम्मान रखता था। इस स्मारक को मौसम और लूटपाट से भारी क्षति हुई है। ऐसे में इस शिलालेख को पढ़ना कठिन है और लंबे समय से बहस में रहा है।

मुन ने कहा कि उन्होंने शिलालेख की 25 अप्रैल, 2024 की तेज रोशनी में तस्वीरें लीं और अध्ययन किया। मुन्न ने कहा, यह समझ में आता है कि स्मारक पर मटेरन का नाम होगा, क्योंकि इसमें देवी की एक छवि भी है। मेटेरन का नाम एक बड़े शिलालेख का हिस्सा रहा होगा, जिसमें बताया गया है कि शिलालेख किसने बनवाया था और मेटरन कौन था। मुन ने स्मारक की शैली के विवरणों की भी जांच की, जो छठी शताब्दी ईसा पूर्व में शिलालेख की तारीख का समर्थन करते हैं।

तुर्की मे इस्लाम से पहले मटेरन की पूजा?

तुर्की के क्षेत्रों में इस्लाम धर्म की शुरुआत 7वीं शताब्दी की शुरुआत में मानी जाती है। वहीं आधुनिक तुर्की के क्षेत्र में इस्लाम की मजबूत उपस्थिति 11वीं शताब्दी में होती है। आज के समय में इस्लाम तुर्की का सबसे बड़ा धर्म है। तुर्की की तकरीबन 99 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म के सुन्नी फिरके को मानती है। वहीं इस नई रिसर्च के हिसाब से प्राचीन तुर्की में मरेटन देवी की पूजा भी होती थी।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...