बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मंशा अनुरूप शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना विश्राम गृह में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा किया गया।शर्मा जी द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना की जानकारी दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक एवं असंगठित पंजीकृत श्रमिक शामिल हुए।श्रम अधिकारी सूरज कुमार द्वारा बताया गया कि शहीद वीरनारायण सिंह “श्रम अन्न योजना के तहत श्रम विभाग के छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों को रूपये 5 रूपये प्रति प्लेट में गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से श्रम अन्न केन्द्र का शुभारंभ किया गया हैं। उक्त अवसर पर राकेश तिवारी,सुनील यदु,योगेश अंनत, महाबल बघेल,राजा कामनानी, पुरूषोत्तम यदु,उमाशंकर वर्मा, सतीश साहू, मुकेश साहु, मोहम्मद हारून, नारायण साहू, चेतन वर्मा,अयशा खान, मधु सोनी,रितु यादव सहित श्रम विभाग के श्रम उप निरीक्षक कोमल सिंह मरावी,अभय दुबे, कार्तिकेश दुबे, लसत्यनारायण अंनत, विरेन्द्र बोइरवंश एवं श्रम विभाग के समस्त कर्मचारी एवं आम नागरीकगण उपस्थित हुए। उक्त योजना के संबध में अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग कार्यालय के कॉल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 0771- 3505050 पर संपर्क कर सकते है।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...