सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा में मध्य प्रदेश को मिले 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

 भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा के दौरान वहां के निवेशकों ने मध्य प्रदेश में आईटी, सेमीकंडक्टर, नवकरणीय ऊर्जा, खनन, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य क्षेत्र में निवेश के लिए रुचि दिखाई है। लगभग 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव चिकित्सा, उद्योग, माइनिंग, सर्विस सहित अन्य क्षेत्रों में मिले हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंदन यात्रा के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न उद्योगपतियों के अलावा फ्रेंडस ऑफ एमपी चैप्टर के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर मध्य प्रदेश में उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही सभी को सात-आठ फरवरी 2025 को भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया।

मध्य प्रदेश में निवेश पर सुविधाओं की जानकारी दी

उन्होंने इंडोरामा ग्रुप, एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप, सायनकाननोड, हाइब्रिड एयर व्हीकल्स लिमिटेड, कैपरो, क्लिनीसप्लाइज, औरोरा एनर्जी रिसर्च, एल्सेवियर, वीडिलीवर, वेवसाइट, द मोंटकैल्म लग्जरी होटल्स सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इसमें निवेशकों को मध्य प्रदेश में अनुकूल व्यावसायिक माहौल और निवेश के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

भोपाल में आईटी कंपनी स्टार्टअप का प्रस्ताव

भोपाल के विकास और एयर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रही संस्था एयर कनेक्टिविटी फार भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप के फाउंडर आबिद फारूकी ने मुख्यमंत्री से भेंट की। इसमें उन्होंने भोपाल में आईटी कंपनी स्टार्ट-अप को लेकर प्रस्ताव रखा और बताया कि भोपाल में आइटी सेक्टर में रोजगार, स्किल एंड एडवांस डेवलपमेंट ट्रेनिंग के साथ फ्रेश इंजीनियर ग्रेजुएट्स को कैंपस प्लेसमेंट मुहैया कराएंगे। उन्होंने भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग भी की। इस पर डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

सार्थक रही इंग्लैंड की यात्रा

लंदन में स्थानीय मीडिया से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका हो या जर्मनी, उद्योग-धंधे विकास का मूल आधार हैं। यहां कई सारे भारतवंशी मित्रों के साथ मुलाकात हुई, जो वर्षों पहले भारत से इंग्लैंड में आकर बस गए थे और यहां विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रवासी भारतीय अपनी जड़ों से जुड़ने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। यह यात्रा निवेश की दृष्टि से सार्थक रही है और इसके परिणाम फरवरी-2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देखने को मिलेंगे।

मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

मुंबई आतंकी हमले 26/11 की बरसी पर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा इंडिया हाउस में हुए स्मृति समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को भूलने के बजाय उनसे सबक लेना और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने का प्रयास करना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन-पूजन कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना भी की।मध्य प्रदेश में आटोमोटिव क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। प्रदेश के युवा वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में आकर दक्षता अर्जित करें और ग्रुप के विशेषज्ञ भी मध्य प्रदेश आकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। इस कैम्पस में पूरी दुनिया से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं। इस माडल को हम मध्य प्रदेश में भी लागू कर सकते हैं। इसके लिए यहां के विश्वविद्यालयों का मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू कराएं।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind