फजिर की नमाज के साथ आलमी तब्लीगी इत्जिमा शुरू, पहुंचे एक लाख जमाती, पहले दिन मजहबी तकरीरों संग सामूहिक निकाह भी होंगे

भोपाल। राजधानी में होने वाला आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुक्रवार सुबह फजिर की नमाज के साथ शुरू हो गया। चार दिन चलने वाले इस मजहबी समागम का समापन सोमवार को दुआ के साथ होगा। इन चार दिनों में दिल्ली मरकज समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से आए उलेमाओं की तकरीरें होंगी। इज्तिमा के दौरान सादगी के साथ सैंकड़ों निकाह भी होंगे। इस समागम के समापन पर बड़ी तादाद में जमात देश-दुनिया के सफर पर रवाना होंगी।

बड़ी संख्या में पहुंचे जमाती

इस मजहबी समागम के लिए ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा इज्तिमागाह को पूरी तरह तैयार कर दिया है। गुरुवार दिन से ही जमातों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। शुक्रवार सुबह फजिर की नमाज के बाद हो रही तकरीर और बयान के दौर में शामिल होने के लिए अलसुबह से लोग इज्तिमागाह पहुंचने लगे थे। करीब एक लाख जमाती आ चुके हैं। चार दिन तक जमातियों के आने का सिलसिला जारी रहेगा।

विदेशी जमात का भी आगमन

इंतजामिया कमेटी के कोऑर्डिनेटर डा. उमर हाफीज ने बताया कि गुरुवार तक मोरक्को, म्यांमार, सउदी अरब, किरगिस्तान, बांग्लादेश, जर्मनी, मलेशिया, उज्बेकिस्तान, सूडान, इजिप्ट, फ्रांस, केन्या, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, अमेरिका, यूके, ईराक सहित अन्य देशों के जमाती इज्तिमा में शिरकत करने पहुंचना शुरु हो गए हैं।

पंडाल में पांच लाख के ठहरने का इंतजाम

इज्तिमागाह पर पिछले सालों के मुकाबले इस साल बढ़ी हुई तादाद में जमातियों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए करीब 125 पंडाल में पांच लाख से ज्यादा जमातियों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। जरूरत के लिहाज से यहां और पंडाल लगाए जाने का इंतजाम किया गया है।

रियायती दाम में नाश्ता-खाना

दुनिया भर से आने वाली जमातों के खानपान के इंतजाम में यहां करीब 80 फूड जोन बनाए गए हैं। जिनमें रियायती दरों पर चाय, नाश्ता, खाना और पीने का पानी उपलब्ध रहेगा। नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर दुकानों का आवंटन किया गया है। इज्तिमागाह पर 60 रुपये में भरपेट खाना, 20 रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में चाय मिलेगी। इसी तरह पानी की बोतल यहां 70 रुपये में 12 का पैक और एक बोतल सात रुपये में मिलेगी।

65 पार्किंग जोन में खड़े होंगे वाहन

इज्तिमा में वाहन व्यवस्थित रखने के लिए करीब 65 पार्किंग जोन बनाए गए हैं। करीब 250 एकड़ में बने इन पार्किंग में बड़े वाहन, चार पहिया और दो पहिया वाहन अलग-अलग खड़े किए जा सकेंगे। यहां पर रोशनी और जनरेटर का भी इंतजाम किया गया है।

एक करोड़ लीटर पानी होगा खर्च

इज्तिमागाह पर जमातियों के वुजु के लिए करीब 16 हजार नल लगाए गए हैं। करीब एक करोड़ लीटर पानी रोजाना नहाने, वुजू और टायलेट के लिए मुहैया कराया जाएगा। नौ अलग-अलग जोन में वुजू खानों को बनाया गया है।

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

इज्तिमा इंतजामों में ईंटखेड़ी क्षेत्र के स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहता है। इनमें बड़ी तादाद में हिंदू धर्म से जुड़े लोग भी शामिल हैं। पानी के इंतजाम के लिए यहां करीब 52 ट्यूबवेल में से करीब दर्जन भर हिंदू समुदाय के लोगों के हैं। जिसमें माली समाज सहित अन्य स्थानीय कृषक शामिल हैं। इसके अलावा अलग-अलग सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी सेवाएं देते हैं।

दो बाइक एंबुलेंस तैनात

आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए दो बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। कोऑर्डिनेटर डॉ. उमर हफीज ने बताया कि इज्तिमा पांडाल से दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाने में बीमारों को परेशानी होती है, इसलिए बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। पिछली बार एक बाइक एंबुलेंस तैनात की गई थी। इस बार इत्जिमा स्थल पर दो बाइक एंबुलेंस खिदमत में रहेंगी। इसमें मोटरसाइकिल के साथ एक स्ट्रेचर अटैच कर इसे मोडिफाई किया गया है। इसमें मरीज को लेटाने की सुविधा के साथ फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा भी जोड़ी गई है। इससे मरीज को एंबुलेंस या नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में आसानी होगी।
kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind