फेंगल तूफान-तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में लैंडस्लाइड:मकानों पर गिरी 40 टन की चट्टान, 7 लोग लापता

बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान के असर के चलते सोमवार को केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश हो रही है।

फेंगल तूफान 30 नवंबर शाम 7:30 बजे पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया था। तूफान अब केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पहुंच गया है।

तमिलनाडु में तिरुवन्नामलाई में पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ। NDRF के मुताबिक, लगभग 40 टन वजनी चट्टान पहाड़ से लुढ़ककर वीयूसी नगर की सड़क पर बने घरों पर गिरी जिससे 2 घर जमींदोज हो गए। 7 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

लापता लोगों के नाम राजकुमार, मीना, गौतम, इनिया, राम्या, विनोदिनी और महा भी लापता हैं। NDRF हाईड्रोलिक लिफ्ट से चट्टान हटाने की कोशिश कर रही है।

तमिलनाडु के पुडुचेरी में टूटा बारिश का 30 साल पुराना रिकॉर्ड

तूफान फेंगल रविवार को कमजोर पड़ गया था। इसके असर से हुई मूसलाधार बारिश से 3 लोगों की मौत हो गई। पुड्‌डुचेरी जिले में 24 घंटे में 49 सेमी बारिश हुई। यह 20 साल की सबसे अधिक बारिश है। शहरी इलाकों में पानी भरने से सेना को बुलाया गया। सेना ने 200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एक हजार लोगों को राहत शिविरों में भी पहुंचाया गया है।

फेंगल तूफान- कहां क्या असर

तेलंगाना: 10 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी- सोमवार को तेलंगाना के 10 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूर्यापेट, महबुबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा और जनगांव में तेज हवाओं और भारी बारिश कीसंभावना है।

केरल: 8 जिलों में रेड अलर्ट : एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पथानामथिट्टा, अलप्पुझा और कोट्टायम के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इडुक्की बारिश के कारण कुमिली से सबरीमाला तक मुक्कुझी-सत्रम वन मार्ग पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कर्नाटक : स्कूल-कॉलेज बंद, ठंड बढ़ने के आसार- बेंगलुरु में बारिश का अनुमान है। चामराजनगर में 2 दिसंबर को एग्जाम वाले डिग्री कॉलेजों को छोड़कर स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की गई है।

तमिलनाडु : 9 जिलों में स्कूल कॉलेज बंद- राज्य में आज भी भारी बारिश हो रही है। सलेम, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, तिरुपतूर, वेल्लोर और रानीपेट जिलों में 2 दिसंबर को केवल स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जबकि कुड्डलोर, विल्लुपुरम और कृष्णगिरि में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी है।

सऊदी अरब ने ‘फेंगल’ तूफान नाम दिया 

चक्रवातों के नामों का चयन करते समय यह सुनिश्चित किया जाता है कि नामों का उच्चारण आसान हो, वे याद रखने में सरल हों, और सांस्कृतिक रूप से निष्पक्ष हों। यह ध्यान रखा जाता है कि नाम ऐसे हों जिनसे अलग-अलग क्षेत्रों और भाषाओं के बीच कोई विवाद पैदा न हो या किसी का अपमान न हो।

इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ सऊदी अरब की तरफ से प्रस्तावित किया गया है। यह एक अरबी शब्द है, जो भाषाई परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का मिश्रण है। यह शब्द वर्ल्ड मीटियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP) के नामकरण पैनल में क्षेत्रीय विविधता को दर्शाता है।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind