कंडम बसों में रैन बसेरे भी बनेंगे:भोपाल निगम करेगा पहल

भोपाल में एक ऐसा इनोवेशन हो रहा है, जिसमें लोग बस में बैठकर ही बसों का इंतजार करेंगे। जल्द ही इस बस को स्टॉप पर रखा जाएगा। अब निगम ने इससे आगे एक कदम और बढ़ाया है। कंडम लो फ्लोर बस में रैन बसेरे भी बनाए जाने का प्लान है, ताकि कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाया जा सके।

भोपाल में नवंबर में ही तेज ठंड का असर शुरू हो गया था। दिसंबर के शुरुआती दो दिन भी ठंडे रहे। रविवार-सोमवार की रात पारा 8.5 डिग्री पर पहुंच गया, जो पिछले साल से भी कम है।

आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए निगम कंडम बसों को रैन बसेरे के रूप में बदलने का प्लान तैयार कर रहा है। शाहजहांनी पार्क, बैरागढ़ समेत कई इलाकों में रैन बसेरे हैं, जहां ठंड में रुकने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई है।

हाल ही में बैरागढ़ में एक और रैन बसेरे के लिए एमआईसी मेंबर राजेश हिंगोरानी ने मांग की थी। ऐसे में निगम कंडम बसों को रैन बसेरे के विकल्प के रूप में देख रहा है।

बड़े इलाकों में रैन बसेरे की जरूरत

निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया, ‘कचरे से कंचन’ थीम पर कंडम बस को यात्री बस स्टॉप के रूप में डेवलप कर रहे हैं, जहां भोपाल की ऐतिहासिक धरोहर को भी रेखांकित किया जा रहा है।

अन्य कंडम बसों का भी उपयोग किया जा रहा है। इन्हें रैन बसेरे के रूप में बदलने का प्लान है। अभी कुछ बड़े इलाकों में रैन बसेरे की जरूरत महसूस हो रही है। इसलिए निगम कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि इस पर प्लान तैयार करें।

फूड एंड व्हील का कल्चर भी बनाएंगे

निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि कंडम बसों में फूड एंड व्हील का कल्चर भी डेवलप करेंगे, ताकि निगम को इससे आय प्राप्त हो सके।

भोपाल की पहचान को ग्राफिटी से उकेरा

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की कंडम लो फ्लोर यात्री बसों को रेनोवेट कर नए बस स्टॉप में तब्दील किया जा रहा है। इस बस स्टॉप में भोपाल की पहचान को ग्राफिटी (भित्तिचित्र) से उकेरा जा रहा है। इसमें शहीद गेट, राजा भोज मंदिर, मोती मस्जिद, सांची स्तूप और राजा भोज की प्रतिमा दिखाई जाएगी।

ये वही बसें हैं, जिन्हें अब तक बीसीएलएल कबाड़ में 30-35 हजार रुपए में बेचता रहा है। सीएसआर एक्टिविटी के तहत इस बस पर महज ढाई लाख रुपए खर्च कर इसे एक बस स्टॉप का रूप दिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि भोपाल देश का अकेला ऐसा शहर है, जहां इस नवाचार के तहत कंडम बस को बस स्टॉप में बदला गया है। पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य ने इसे दो महीने में तैयार किया है।

डीबी सिटी मॉल के सामने रखेंगे बस

एक बस में बने इस बस स्टॉप में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसे डीबी सिटी मॉल के पास बीसीएलएल के बस स्टॉप पर रखा जाएगा। इससे यह बस स्टॉप सेल्फी पॉइंट बन जाएगा।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind