जबलपुर में होगी आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक, मोहन भागवत करेंगे संबोधित। संस्कारधानी जबलपुर में होगा संघ का मंथन।
भोपाल, नागपुर 23/अक्टूबर/2025
शैलेन्द्र मिश्रा शैली- 7000939744
RSS meeting in Jabalpur : मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें सभी 46 प्रांतों के संघ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।
मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक नगरी जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक आयोजित होने जा रही है, जो 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा कई वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। विजयनगर क्षेत्र में होने वाली इस बैठक के लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
इस अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ के 46 प्रांतों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह-सरकार्यवाह, अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र एवं प्रांत स्तर के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक तथा समविचारी संगठनों के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन संघ की संगठनात्मक गतिविधियों, रणनीतियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श का प्रमुख मंच साबित होगा।

बैठक की योजना को लेकर छोटी टोली की बैठक 26 अक्टूबर से ही प्रारंभ हो जाएगी। जबलपुर के कचनार क्लब केशव बाग में होगा मंथन।
संघ की बैठक को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के कारण इंतजाम किए जा रहे हैं। आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने के बाद 101 वें वर्ष प्रवेश एवं अगले 25 वर्ष को लेकर इस बैठक में रूपरेखा तैयार की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत 25 अक्टूबर को ही पहुंच जाएंगे जबलपुर।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
