गीता जयंती और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर सीएम मोहन यादव के निर्देश — कहा, आयोजन हो गरिमापूर्ण और जनसहभागिता से भरपूर
भोपाल | Kesaria News TV
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि
गीता जयंती और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन प्रदेशभर में गरिमापूर्ण ढंग से किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन जनसहभागिता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बने ताकि समाज के सभी वर्ग इसमें सक्रिय रूप से जुड़ सकें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि
ऑनलाइन श्रीमद्भगवद गीता ज्ञान प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।
“गीता का संदेश मानवता, कर्तव्य और सत्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है। प्रदेश में इसका आयोजन ऐसा हो,
जो हर नागरिक के भीतर अध्यात्म और राष्ट्रभावना को जागृत करे।”— मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
सीएम ने कहा कि गीता जयंती केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि एक
नैतिक और सांस्कृतिक प्रेरणा का अवसर है।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार के लिए आधुनिक माध्यमों का उपयोग किया जाए और आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास किए जाएं।
हाईलाइट्स
- सीएम ने दी गीता जयंती और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारी के निर्देश
- ऑनलाइन गीता ज्ञान प्रतियोगिता में बढ़ेगी सहभागिता
- युवाओं, संस्थानों और समाज की सक्रिय भागीदारी पर जोर
- आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का लक्ष्य
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
