पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन: 79 वर्ष की उम्र में भी मध्यप्रदेश की सियासत का सधा हुआ ‘कमांडर’
18 नवंबर 2025 |
मध्यप्रदेश राजनीति
कमलनाथ आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं।
लंबे राजनीतिक अनुभव, संगठन क्षमता और जनता के बीच मजबूत पकड़ के कारण
कमलनाथ को प्रदेश की राजनीति का एक सधा हुआ रणनीतिकार माना जाता है।
देश की संसद से लेकर छिंदवाड़ा की गलियों तक, कमलनाथ का राजनीतिक सफर
जनसेवा, विकास और संगठन निर्माण की कहानी के रूप में देखा जाता है।
वे नौ बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और उद्योग एवं वाणिज्य से लेकर
शहरी विकास तक कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ ने किसान, युवा और छोटे व्यापारियों के मुद्दों को
केंद्र में रखकर काम करने की कोशिश की। उनके समर्थक उन्हें
“विकास की सोच वाला नेता” बताते हैं, तो विरोधी भी
उनकी संगठन क्षमता और राजनीतिक अनुभव को सहज स्वीकार करते दिखाई देते हैं।
जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आम नागरिक
कमलनाथ के लिए लंबी उम्र, स्वस्थ जीवन और सक्रिय राजनीतिक भूमिका की कामना कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश की राजनीति में कमलनाथ आज भी एक ऐसे नेता के रूप में देखे जाते हैं
जो चुनौतियों के बीच भी संयमित रहकर निर्णय लेने और
कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने की क्षमता रखते हैं।
उनका जन्मदिन समर्थकों के लिए सिर्फ एक औपचारिक अवसर नहीं, बल्कि
राजनीतिक प्रेरणा और भावनात्मक जुड़ाव का दिन भी बन गया है।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
