दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट: बेंगलुरु में फर्जी सरकारी अफसरों ने ATM कैश वैन से बनाया ‘मनी हीस्ट’

दिनदहाड़े 7 करोड़ की लूट: बेंगलुरु में फर्जी सरकारी अफसरों ने ATM कैश वैन से किया ‘मनी हीस्ट’

बेंगलुरु, कर्नाटक |
19 नवंबर 2025 |
रिपोर्ट – केसरिया न्यूज़ टीम

हाइलाइट्स:

  • फर्जी सरकारी/टैक्स अधिकारियों ने दिनदहाड़े ATM कैश वैन रोकी
  • करीब 7 करोड़ रुपये नकदी लेकर इनोवा कार से फरार
  • डेयरी सर्कल फ्लाईओवर के पास वैन का स्टाफ छोड़कर भागे आरोपी
  • CCTV फुटेज और इनसाइडर एंगल से जांच कर रही पुलिस
बेंगलुरु। आईटी सिटी बेंगलुरु में दिनदहाड़े हुई एक बड़ी वारदात ने सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है।
फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आए बदमाशों के गैंग ने ATM के लिए कैश ले जा रही निजी कंपनी की वैन को रोका,
जांच के नाम पर कब्जे में लिया और करीब 7 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए।

अशोक पिलर से डेयरी सर्कल फ्लाईओवर तक फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन

घटना दक्षिण बेंगलुरु के व्यस्त इलाके जयनगर अशोक पिलर के पास हुई, जहां CMS कंपनी की ATM कैश वैन
HDFC बैंक, जेपी नगर शाखा से नकदी लेकर निकल रही थी। तभी एक ग्रे टॉयोटा इनोवा ने आगे बढ़कर वैन को ओवरटेक किया
और सड़क के बीचों-बीच रास्ता रोक दिया।

इनोवा से उतरे 6–7 लोग औपचारिक कपड़ों में थे। उन्होंने अपने आप को केंद्रीय सरकारी/टैक्स अधिकारी बताते हुए कहा कि
बड़े कैश ट्रांजैक्शन की गोपनीय जांच चल रही है। कार पर लगा “Government of India” का स्टिकर और हाथ में फाइलें देखकर
CMS के स्टाफ को शुरू में शक नहीं हुआ और वे तथाकथित जांच में सहयोग करने लगे।

कैश बॉक्स इनोवा में शिफ्ट, स्टाफ को फ्लाईओवर पर उतार दिया

आरोपियों ने कुछ ही मिनटों में वैन के अंदर रखे कैश बॉक्स इनोवा में शिफ्ट करा दिए। इसके बाद ड्राइवर, गनमैन और अन्य कर्मचारियों को
इनोवा में बैठाकर आरोपी डेयरी सर्कल फ्लाईओवर की ओर निकल पड़े। रास्ते भर वे खुद को जांच एजेंसी का हिस्सा बताते रहे और
स्टाफ से ‘पूछताछ’ का नाटक करते रहे।

फ्लाईओवर के पास पहुंचकर इनोवा रोक दी गई। बदमाशों ने CMS स्टाफ को नीचे उतारा और कहा कि
“आप लोग यहीं रुकिए, हमारी दूसरी टीम आ रही है।” कुछ ही सेकंड में इनोवा गाड़ी मोड़कर ट्रैफिक में गायब हो गई।
जब कर्मचारियों को समझ आया कि वे डकैती के शिकार हो चुके हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

करीब 7.11 करोड़ की रकम, इनसाइडर एंगल पर भी शक

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वैन से चोरी हुई रकम लगभग 7.11 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि CMS स्टाफ ने घटना की जानकारी देने में करीब दो घंटे की देरी की, जिसके चलते उनके बयान पर भी सवाल उठ रहे हैं।
चारों कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और इनसाइडर एंगल से जांच की जा रही है।

CCTV फुटेज, इनोवा की नंबर प्लेट और पुलिस की बड़ी जांच

बेंगलुरु पुलिस ने शहर के सभी एग्ज़िट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी है। CCTV फुटेज में इनोवा कार की मूवमेंट कैद हुई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार की नंबर प्लेट किसी दूसरे वाहन के नाम पर रजिस्टर्ड है,
जिससे नंबर फर्जी होने की आशंका है।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो टोल प्लाज़ा, पेट्रोल पंप, हाइवे और मुख्य चौराहों के
CCTV फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस का मानना है कि यह पूरी वारदात लंबे समय से प्लान की गई थी और
गैंग को कैश मूवमेंट की अंदरूनी जानकारी थी।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।