मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र सोमवार से; अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की
भोपाल, 30 नवंबर 2025
मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का सत्र सोमवार, 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। सत्र की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज सचिवालय परिसर में तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सत्र संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
पांच दिवसीय इस सत्र में कुल 4 बैठकें निर्धारित की गई हैं। दिसंबर सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक सचिवालय में कुल 1,497 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें शामिल हैं—
- 751 तारांकित प्रश्न
- 746 अतारांकित प्रश्न
इसके अतिरिक्त सचिवालय को—
- 194 ध्यानाकर्षण सूचनाएं
- 06 स्थगन प्रस्ताव
- 14 अशासकीय संकल्प
- 52 शून्यकाल सूचनाएं
- नियम 139 की 02 सूचनाएं
- 15 याचिकाएं
वहीं 2 शासकीय विधेयक भी सत्र में प्रस्तुत किए जाने के लिए प्राप्त हुए हैं। यह मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का सातवां सत्र होगा।
Kesaria News की सौजन्य भेंट

सत्र पूर्व तैयारियों के दौरान Kesaria News के फाउंडर एवं एडिटर शैलेन्द्र मिश्रा शैली ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की। मुलाकात में प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों और समसामयिक मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा हुई।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
