बृजपुर: हायर सेकंडरी स्कूल में राहवीर जागरूकता शिविर — छात्रों को CEIR, सड़क-सुरक्षा व साइबर जागरूकता की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
Location: बृजपुर, पन्ना | रिपोर्टर: सचिन कुमार मिश्रा
बृजपुर थाना प्रभारी शक्ति पांडेय के नेतृत्व में हायर सेकंडरी स्कूल, बृजपुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षा, सतर्कता और डिजिटल जोखिमों से निपटने संबंधी व्यावहारिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क-सुरक्षा, यातायात नियमों और बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। थाना प्रभारी शक्ति पांडेय ने खास तौर पर राहवीर योजना (मध्य प्रदेश) व CEIR पोर्टल के उपयोगिता और लाभों पर प्रकाश डाला
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
