प्रेम ही संसार का सार है: श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन उमड़ा जनसैलाब
धौलपुर, राजस्थान | ब्यूरो: विजय शर्मा
पैलेस रोड स्थित प्राचीन राधा बिहारी मंदिर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को भव्य समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र एवं भगवान कृष्ण–सुदामा मिलन के भावपूर्ण प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
कृष्ण–सुदामा की मित्रता बनी आदर्श

कथा व्यास आचार्य योगेश कृष्ण महाराज ने कहा कि “प्रेम ही इस संसार का एकमात्र शाश्वत सार है।” उन्होंने सुदामा चरित्र के माध्यम से सच्ची मित्रता, त्याग और ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मित्रता में धन, वैभव और ऊँच-नीच का कोई स्थान नहीं होता। भगवान कृष्ण ने निर्धन सखा सुदामा का नंगे पाँव दौड़कर स्वागत कर यह सिद्ध किया कि ईश्वर केवल प्रेम और भाव के भूखे होते हैं, भौतिक वस्तुओं के नहीं।
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
कथा के दौरान प्रस्तुत मधुर भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सुरीली धुनों और ढोलक की थाप पर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भावमग्न होकर झूम उठे।

“अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो…” जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य करते हुए भक्ति रस में डूबकर सहभागिता निभाई। पूरा मंदिर परिसर घंटों तक “जय श्री कृष्ण” और “राधे-राधे” के उद्घोष से गूंजता रहा।
अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़
कथा के अंतिम दिन धौलपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ का आलम यह रहा कि मंदिर परिसर और पांडाल छोटा पड़ता नजर आया।
बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित किया। समापन अवसर पर आरती संपन्न हुई और प्रसाद का वितरण किया गया।
29 दिसंबर को होगा हवन
आयोजकों ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 को हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात प्रसादी का वितरण होगा। इस अवसर पर कथा व्यास ने भक्त मंडल समिति के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया।
उपस्थित प्रमुख श्रद्धालु
संगीता गुप्ता, विजय शर्मा, रेखा शर्मा, नीलम शर्मा, सुनीता शिवहरे, रवि शिवहरे, भोला गुप्ता, रामकिशोर पाठक, मनोज चौहान, राजेंद्र राणा, सुनील जगरिया, उपेंद्र दीक्षित, किशन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
