अवैध खनन व अपराध पर सख्ती, कलेक्टर–SP को संयुक्त एक्शन के निर्देश
भोपाल, प्रशासनिक संवाददाता
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को अवैध खनिज कारोबार सहित समाज-विरोधी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सख्ती हो जिससे अपराधियों के हौसले टूटें और भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति न हो। भिंड, मुरैना, शहडोल, जबलपुर और नरसिंहपुर में विशेष अभियान चलाने को कहा गया है।
कलेक्टर–एसपी कॉन्फ्रेंस के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक मंत्रालय में हुई। बैठक में डीजीपी कैलाश मकवाना, सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी और वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। निर्देश दिए गए कि कलेक्टर और एसपी संयुक्त बैठक कर लक्ष्य तय करें और कानून-व्यवस्था पर फोकस्ड एक्शन लें।
बैठक में बताया गया कि संकरी सड़कों और मूवमेंट समस्या वाले क्षेत्रों के लिए 24 जिलों में जोनल प्लान तैयार हो चुका है। 1343 गलियों/बस्तियों को संवेदनशील चिह्नित कर 23 जिलों में GIS मैप पर अंकित किया गया है। शेष जिलों को तीन माह में यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने बताया कि 1900 से अधिक गुम बालिकाओं की बरामदगी हुई है और महिला अपराध रोकथाम हेतु विद्यालय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए गए हैं। महिला अपराधों पर जिला-पुलिस प्रशासन को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
ड्रग-फ्री इंडिया अभियान के तहत अगले तीन वर्षों का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। नशीले पदार्थों पर रोक के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष मुहिम चलेगी। अनुसूचित जाति-जनजाति के विरुद्ध अपराधों में पीड़ितों को निर्धारित समय में राहत राशि देने और लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु SOP जारी करने के निर्देश दिए गए। सागर सहित कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों को विशेष संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई को कहा गया।
सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए बताया गया कि प्रचार-प्रसार, जागरूकता और ब्लैक-स्पॉट सुधार से दुर्घटना मृत्युओं में 45–50% तक कमी लाई जा सकती है। प्रदेश में 481 ब्लैक-स्पॉट चिन्हित हैं। कैशलेस उपचार योजना पर भी चर्चा हुई—प्रदेश में 1600 अस्पताल पंजीकृत हैं, जहां सड़क दुर्घटना पीड़ितों को एक सप्ताह तक 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा। 15 साल से पुराने शासकीय वाहनों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह शिवशेखर शुक्ला ने भारतीय न्याय संहिता के प्रशिक्षण की प्रगति बताई।
अवैध खनन, मध्यप्रदेश कानून व्यवस्था, कलेक्टर एसपी निर्देश, ड्रग फ्री इंडिया, महिला अपराध रोकथाम, सड़क सुरक्षा, ब्लैक स्पॉट, कैशलेस उपचार योजना
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
