भोपाल में ‘संध्या छाया’ वृद्धाश्रम का लोकार्पण, CM मोहन यादव ने पेंशन वितरण और स्पर्श मेला-2026 पुरस्कार समारोह को किया संबोधित
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग की पहल, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मानजनक जीवन की दिशा में बड़ा कदम|
भोपाल,ब्यूरो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग द्वारा नव निर्मित सशुल्क वृद्धाश्रम ‘संध्या छाया’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का वितरण किया और राज्य स्तरीय स्पर्श मेला-2026 के पुरस्कार वितरण समारोह को भी संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और जरूरतमंद वर्गों के सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ‘संध्या छाया’ जैसे वृद्धाश्रम समाज में बुजुर्गों को आत्मसम्मान और बेहतर जीवन सुविधा प्रदान करेंगे।
‘संध्या छाया’ वृद्धाश्रम की विशेषताएं
‘संध्या छाया’ एक आधुनिक सशुल्क वृद्धाश्रम है, जिसे वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यहां रहने वाले बुजुर्गों के लिए आवास, स्वास्थ्य, सुरक्षा और मनोरंजन से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे वे सम्मानपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें।
पेंशन वितरण और सम्मान समारोह
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को पेंशन राशि का वितरण किया। साथ ही राज्य स्तरीय स्पर्श मेला-2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ना है।
CM Mohan Yadav, Sandhya Chaya, Old Age Home, Bhopal News, MP News, Social Justice Department
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
