मप्र बीजेपी के नए अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संभाला पदभार….

बड़ी खबर केसरिया खबर@sms

17-18/फरवरी/2020

भोपाल डेस्क

भोपाल 17 फरवरी को मप्र बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष खजुराहो से बीजेपी सांसद, छात्र नेता रहे वीडी शर्मा ने भोपाल पहुंच विधिवत तरीके से भाजपा प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।

इस से पहले ग्वालियर पहुंचकर शर्मा ने अपने परिवारजनों से आशीर्वाद लिया उनकी माता ने उन्हें इस मौके पर प्यार-आशीर्वाद भी दिया जिसकी तस्वीर भी काफी चर्चा में है।

मप्र बीजेपी अध्यक्ष को लाड़ करती उनकी माँ

भोपाल में पदभार ग्रहण मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही।

पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह,पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ,संगठन महामंत्री सुहास भगत,विश्वास सारंग सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं वीडी शर्मा समर्थकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की।

बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने केसरिया न्यूज संवाददाता को बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष की नियुक्ति मप्र बीजेपी में एक नया जोश और नई सोच को बढ़ावा देगी साथ ही युवाओं को भी पर्याप्त स्थान पहले से ज़्यादा मिलेगा,हमारे नए अध्यक्ष पूर्व के कई वर्षों तक abvp से जुड़े रहे हैं फिर मप्र भाजपा में भी कई ज़िम्मेदारी संभाली हैं वह मृदुभाषी होने के साथ-साथ ज़मीनी कार्यकर्ता के सुख -दुख में भी हमेशा साथ रहते हैं हम सब हमारे नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्त्व में मप्र में बीजेपी को पहले से ज्यादा मजबूत करेंगे एवं मप्र के विकास सुर जनता की हर ज़रूरत और हक की लड़ाई और ताकत से लड़ेंगे एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक लेजाएँगे।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।