दमोह उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत लेकर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग….
बड़ी खबर केसरिया खबर @sms
भोपाल
27/मार्च/2021
भारतीय जनता पार्टी मप्र के एक डेलीगेशन/पदाधिकारियों ने आज थोड़ी देर पहले मप्र चुनाव आयोग पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी से दमोह उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की एक शिकायत की है।

जिसमे बताया गया है कि अजय टंडन अपने प्रचार प्रसार के दौरान मतदाताओं/जनता को नोट बांट रहे हैं।
एक वीडियो जारी कर बीजेपी ने ये आरोप लगाया है, और चुनाव आयोग से इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा का एक डेलीगेशन अभी आयोग पहुंचा था जिसने ये शिकायत की ,जिसमे भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महामंत्री राहुल कोठारी, महामंत्री रजनीश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
