छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल डीजल की क़ीमतों को कम करने का लिया फ़ैसला, वैट में की…

छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस के भूपेश बघेल नेतृत्त्व सरकार नेआज बड़ा फैसला लेते हुए डीज़ल पर वैट 2% और #पेट्रोल पर 1% कम करने की घोषणा की है।

बड़ी खबर केसरिया खबर@sms

रायपुर/भोपाल

22/नवंबर/2021

इस से राज्य की सरकार को करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुक़सान होगा, इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ CMO कार्यालय ने ट्वीट कर दी है।

ज्ञात रहे हाल ही में भाजपा की केंद्र शासित एवं कुछ राज्यों की सरकार ने भी डीजल-पेट्रोल पर वैट कम किया था। जिसके बाद कांग्रेस शासित राज्यों पर भी निर्णय लेने का दबाव था!

#Congress
#Trending #फ़ाइल फोटो सीएम भूपेश..

https://t.co/HjpulXOcoW

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।