नल जल योजना की खुली पोल! उल्टी दस्त के प्रकोप के चलते 2 वर्षीय मासूम सहित..

नल जल योजना की खुली पोल! उल्टी दस्त के प्रकोप के चलते 2 वर्षीय मासूम सहित दो दर्जन से ज्यादा आदिवासी हुए उल्टी-दस्त के शिकार, गांव में मच गया हाहाकार !

बड़ी खबर केसरिया खबर@sms

सचिन कुमार

पन्ना,मप्र…08/सितंबर/2022

पन्ना जिले के अंतर्गत ग्राम पंचयात लुहरहाई मे बुधवार 07 सितंबर को उल्टी दस्त के प्रकोप का मामला सामने आया है। जिसके चलते 25 से अधिक आदिवासी वर्ग के लोग बीमार पड़ गए हैँ। साथ ही ओमप्रकाश आदिवासी की 2 वर्षीय पुत्री निशा आदिवासी की दुखद मौत हो गई है।

एक समय था जब इसे महामारी बोला जाता था! यहाँ की जैसे ही जिले के स्वास्थ विभाग को जानकारी लगी तो स्वास्थ विभाग की टीम ने आनन फानन मे वहां पहुँचकर कैंप का आयोजन किया।

जिसमें से कुछ को पहड़ीखेरा उपस्वास्थ केंद्र ले जाया गया, उसके बाद जिला अस्पताल भी रेफर किया गया। मौके मे पहुँची सुपरवाइज़र वंदना मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता।

डॉ दुष्यन्त पटेल ने लोगो का चेकअप किया और दवाएं भी दी आवश्यक्ता अनुसार। साथ ही उन्होंने बताया गंदा पानी पीने की वजह से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल रेफर किया गया है एवं ग्रामीणों ने डॉक्टर को जानकारी दी की एक छोटे बच्चे की मौत हो गई है जिसकी उम्र 2 वर्ष थी।

एंबुलेंस देरी से ही सही लेकिन गांव पहुंच गई थी: पंचायत सदस्य…

प्रश्न खड़ा होता है व्यवस्था पर और ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली पर!

ग्राम पंचायत मे नल जल योजना की व्यवस्था की गयी थी,ताकि लोगो को स्वच्छ पीने का पानी मिल सके, साथ ही ग्राम पंचायत मे पसरी गंदगी भी संकेत देती है।

एक मात्र लुरहहाई ग्राम मे बस नही कुछ ग्राम पंचायत को छोड़कर और कहीं सफाई नजर नहीं आती है। अगर नालियां बनवाई जाती है तो सफाई क्यों नही करवाई जाती है ये बड़ा प्रशन है। या ऐसी नालियों का निर्माण किया जाता है जो समय से पहले जमीन मे विलुप्त हो जाती है या फिर पूरी तरह से गंदगी निगल जाती है।

इसका जिम्मेदार कौन है? समयनुसार पानी मे दवा नही डाली गई या सफाई पर ध्यान नही दिया गया।

पीएम आवास की कहानी बयां करता वीडियो,अगर ऐसी जगह मे निवास किया जायेगा तो संक्रमण फैलाने वाले कारकों को आसानी होंगी..

पीएचई विभाग की खुली पोल!

वही पर डॉक्टर दुष्यन्त पटेल ने बताया कि गाँव वालों ने बताया कि सप्लाई के पानी मे कीड़े आते है अगर ऐसा है तो PHE विभाग के पास सन्देश क्यों नही पहुँचा।

वीडियो में बाइट, डॉ दुष्यन्त पटे, पंचायत सदस्य, ग्रामीण और कैंप!

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind