भोपाल। सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लाइक पाने के चक्कर में पत्नियां हर रोज फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर अपनी डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदल रही हैं। सेल्फी अपलोड कर रही हैं। ऐसे में उनके अफेयर के मामले भी सामने आ रहे है, जिनसे उनके सात जन्मों के रिश्ते में दरार आ रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बीते छह माह में करीब 6 से 7 ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिनमें मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त होने के कारण पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई है। इसके चलते प्राधिकरण में संबंधित पति-पत्नियों की काउंसलिंग चल रही है। पत्नियों का तर्क है पति उन्हें समय नहीं देते इसलिए वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।
लाइक से पता चलता है अपने होने का अहसास
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर पाया काबूयह भी पढ़ें
काउंसलिंग में पत्नियों का कहना है कि उनके पतियों के पास इतना समय नहीं है कि वे अपनी पत्नी की तारीफ करें। ऐसे में जब वे सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करती हैं तो उन्हें कई लाइक्स व कमेंट्स मिलते हैं। इससे उन्हें अपने खूबसूरत होने का अहसास होता है। इसलिए हाउसवाइफ भी मेकअप और ड्रेस पर पूरा ध्यान देती हैं।
हर रोज 10 से 12 सेल्फी कर रही अपलोड
मतदान केंद्रों में सुविधाओं की समीक्षा बैठकयह भी पढ़ें
काउंसलर्स का मानना है कि पत्नियां सोशल मीडिया पर इतनी व्यस्त हो गई हैं कि उन्हें अपने घर की भी जिम्मेदारी का अहसास नहीं है। वे दिनभर में करीब 10 से 12 सेल्फी लेकर वाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड कर रही हैं। वहीं पतियों को डर है कि फोटो अपलोड करने से उनकी पत्नियां सायबर क्राइम के चक्कर में न फंस जाएं या कोई ब्लैकमेल न कर लें। ऐसे में दंपती की काउंसलिंग कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
केस-1ः जब देखो पत्नी फोन पर व्यस्त
सड़क खराब होने से तालाब की पाल से निकलने लगे वाहनयह भी पढ़ें
राजधानी के एक निजी कॉलेज के प्रोफेसर पति ने अपनी पत्नी से तलाक का केस लगाया है। काउंसलिंग में उसने बताया कि मैं जब भी घर आता हूं तो पत्नी फोन पर लगी रहती है। वह हमेशा मेकअप और नई ड्रेस में नजर आती है। उसकी डीपी हर रोज बदलती रहती है। वह दिनभर सेल्फी खींचकर उसे फेसबुक व ट्विटर पर अपलोड करती है।
केस-2ः पति के पास मेरे लिए समय नहीं
हादसे के बाद ठेकेदार ने लगाए चेतावनी बोर्डयह भी पढ़ें
बैंक में कार्यरत मैनेजर और उनकी एचआर पत्नी के बीच तलाक के लिए मामला कुटुम्ब न्यायालय में पहुंचा है। दोनों जॉब में होने के कारण एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते। पति का कहना है कि जब वक्त मिलता है पत्नी फोन पर चैटिंग करती रहती है। वहीं पत्नी ने बताया कि पति के पास मेरे लिए समय ही नहीं है।
दंपतियों का कीमती समय खा रहा फोन
संकाय संवर्धन कार्यक्रम में दी स्वस्थ जीवन की सलाहयह भी पढ़ें
आजकल पति-पत्नी के पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं है। ऐसे में पत्नियां स्मार्ट फोन के जरिए सोशल मीडिया व्यस्त हो गई हैं। यहां लाइक पाने की लत में वे अपनी फोटो वायरल कर रही हैं। जिससे वह परिवार पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं।
-शैल अवस्थी, काउंसलर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind