राज्यपाल सुश्री उइके से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की भेंट….
रायपुर, छग… 20 जनवरी 2023
विशेष प्रतिनिधि…
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से गत दिवस राजभवन में बागेश्वर धाम (मप्र ) महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुलाकात की। राज्यपाल ने महारज (शास्त्री ) का स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिवादन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने धीरेन्द्र शास्त्री से धर्म व आध्यात्म से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही पंडित श्री शास्त्री ने इस मौके पर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
पंडित श्री शास्त्री ने राज्यपाल से कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश समृद्ध व खुशहाल है और प्रदेशवासी सरल-सहज स्वभाव के हैं। इनके आस्था और स्नेह से अभिभूत हूं। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ के धर्म, आस्था, संस्कृति, पर्यटन और भौगोलिक विशेषताओं के बारे में श्री शास्त्री को जानकारी भी दी।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
